Asian Games में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने पर सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी नारी शक्ति ने एशियन गेम्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एशियन गेम्स में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों ने जो पराक्रम दिखाया है, जो पुरुषार्थ किया है, जो परिणाम दिया है, उसके कारण देश के हर कोने में एक उत्सव का माहौल है. 100 मेडल पार करने के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा, ”मैं आप सभी का 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वागत करता हूं. आपकी मेहनत,प्रतिभा और सफलताओं से देश में उत्सव का माहौल बना है.” 

‘आपकी सफलता भारत के गौरव की सफलता’
प्रधानमंत्री ने एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देश की सफलता से जोड़ा. उन्होंने कहा, ”एशियन गेम्स में भारत की मेडल टैली देश की सफलता को दर्शाती है. ये एशियन गेम्स में भारत का आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है और मैं निजी तौर पर इस बात से संतुष्ट हूं कि हम बिल्कुल सही ट्रैक पर जा रहे हैं.” और आप लोगों ने देश का मान बढाया है.

महिला एथलीटों के प्रदर्शन की सराहना
प्रधानमंत्री ने कहा कि एशियन गेम्स में आपके प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है. पीएम ने कहा कि मैं देश की ओर से सभी खिलाड़ियों के कोच और ट्रेनर्स को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा, ”आप सभी ने आने वाली पीढ़ियों के एथलीटों के लिए रास्ता तैयार किया है. एशियाई खेलों में प्रदर्शन से ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.” 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ‘नारी शक्ति’ ने भारतीय महिलाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जीते गए कुल पदकों में से आधे से ज्यादा पदक हमारी महिला एथलीटों के हैं. यही नए भारत की भावना है.

खिलाड़ियों को मिले बेहतरीन सुविधाएं’
उन्होंने कहा कि नया भारत अंतिम परिणाम तक, अंतिम विजय की घोषणा होने तक अपना प्रयास छोड़ता नहीं है. पीएम ने कहा कि नया भारत अपना सर्वश्रेष्ठ देने की, सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता है.

पीएम मोदी ने कहा, ”हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं मिलें. हमारा प्रयास है कि भारत के खिलाड़ियों को देश-विदेश में खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें. हमारा प्रयास है कि गांव-देहात में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को भी ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले.”

भारत ने जीते 107 पदक

एशियन गेम्स 2023 में इस बार भारत का बेस्ट प्रदर्शन रहा है। भारत ने कुल 107 पदक अपने नाम किए हैं। जिसमें 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही भारत एशियन गेम्स 2023 की पदक तालिका में चौथे नंबर पर रहा है। यह पहली बार है जब भारत ने एशियन गेम्स में 70 से ज्यादा पदक अपने नाम किए है। भारत ने आखिरी बार साल 2018 के एशियन खेलों में 70 पदक जीते थे।

Back to top button