Delhi Pollution: दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, नोएडा में 600 के पार AQI
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लागू होगा ऑड-ईवन फार्मूला, बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली सरकार ने 13-20 नवंबर तक इसे लागू करने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के मुताबिक, BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने अहम बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजधानी में 13 से 20 नवंबतर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इस दौरान राजधानी में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में अब किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होगा। 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, और 11वीं की फिजिकल क्लास 10 नवंबर तक बंद रहेंगी।
किस दिन कौन सी गाड़ियां चलेंगी?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। उस एक सप्ताह के ऑड-ईवन की समीक्षा करके,उस समय जो प्रदूषण की स्थिति होगी उसकी समीक्षा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा।
ऑड- ईवन के दौरान ऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके लास्ट में ये नंबर हैं) वहीं चलेंगी. ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेगी।
समीक्षा के बाद बढ़ाया जा सकता है फैसला
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग जिसमें ट्रांसपोर्ट विभाग और दिल्ली पुलिस भी शामिल हैं, उनकी बैठक कल यानि 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। गोपाल राय ने कहा कि समीक्षा करने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा कि इसे आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
हवा धीमी होने की वजह से बढ़ रहा AQI
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में दीर्घकालिक योजनाओं के तहत इस साल 365 में से 206 दिन तक हवा साफ थी। यानी कि दीर्घकालिक कामों का असर दिखने लगा है। 30 अक्टूबर के बाद से लगातार हवा का स्तर लो बना हुआ है, जिस वजह से AQI बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज सीएम केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सभी विभागों की बैठक ली और जो कदम अब तक उठाए गए उसकी रिपोर्ट सीएम को आज सौंप दी गई।