
‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी’, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रैली करने पहुंचे, जहां दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा| पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला| साथ ही अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया|

देश के पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है| आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान जारी है| वहीं मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं पीएम मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं|
पीएम मोदी ने कहा, ‘BJP ने कहा था की राम मंदिर बनाएंगे और ये भाजपा सरकार ही है की आयोध्या में राम मंदिर भी बनता है और 4 करोड़ गरीबों का घर भी बनता है और मुझे पूरा विश्वास की राम जी का ये ननिहाल मुझे पूरा आशीर्वाद देगा| कांग्रेस गरीबों को पक्के घर नहीं मिलने दे रही| कांग्रेस की विदाई भी पक्की और आपका पक्का निवास भी पक्का| भाजपा सरकार यहां बनते है मेरा काम यहां शुरू हो जाएगा|’
पीएम मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में चुनाव का पहला चरण चल रहा है और जहां तक मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं| आजादी के बाद, कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व ही नहीं था| कांग्रेस ने कभी भी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की जबकि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है|क्या आपने कभी सोचा था कि एक ‘आदिवासी’ परिवार से आने वाली महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है ?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है| कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है|”
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says “Whenever Congress comes to power, the courage of terrorists and Naxalites increases in the country…The Congress government has failed to control Naxal violence. In recent times, many BJP workers… pic.twitter.com/m1JGZyv0Wz
— ANI (@ANI) November 7, 2023
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says “Under the Congress rule in Surguja, human trafficking and drug business are on the rise. Our sisters and daughters are being targeted by criminals. Many girls from tribal families have gone missing.… pic.twitter.com/LSSfEdPrsj
— ANI (@ANI) November 7, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है| बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है| सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी.”
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, Prime Minister Narendra Modi says “Under the leadership of Atal Bihari Vajpayee, BJP formed Chhattisgarh. Today, the entire Chhattisgarh is saying, ‘BJP ne banaya hai, BJP hi sawaregi’…” pic.twitter.com/J8Ig0lzQ2y
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ”आप कभी सोच भी नहीं सकते कि कांग्रेस ने उन्हें (द्रौपदी मुर्मू) रोकने की कितनी कोशिश की, लेकिन वह बीजेपी ही थी जिसने देश में आदिवासी महिला को सम्मान सुनिश्चित किया| जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वे सोचते थे कि पैसा खर्च किया जाए आदिवासी बर्बाद थे|” “बीजेपी ने आदिवासी समुदाय के लिए केंद्र सरकार का बजट 5 गुना बढ़ा दिया है| आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए आदिवासी इलाकों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं|”
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says “You can never imagine how hard Congress tried to stop her (Droupadi Murmu), but it was the BJP which ensured honour to the Adivasi woman in the country. When Congress was in power, they used to… pic.twitter.com/hPhFmadiWV
— ANI (@ANI) November 7, 2023