दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले बारिश ने लोगों को दिया सरप्राइज, प्रदूषण से राहत, कम हुआ AQI

दिल्ली एनसीआर में दिवाली के पहले लोगों को कुदरत का तोहफा मिला| शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिल गयी|

पिछले हफ्तेभर से जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवालों ने आज ताजी हवा सुकून की सांस ली। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 से सीधा 100 पर पहुंच गया। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी AQI कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर संभावना जताई थी। राजधानी के आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं, दिन में भी बारिश के आसार हैं। हालांकि कल से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा, लेकिन ठंड बढ़ जाएगी। देखिए दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते कैसा मौसम रहने वाला है।

दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश से प्रदूषण धुल गया। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रहा हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में दिनभर बारिश के आसार हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना रही थी, लेकिन इससे पहले असली बारिश हो गई और लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली। IMD के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा।

राजधानी दिल्ली में भले ही आज की बारिश के बाद प्रदूषण कम हो गया हो, लेकिन साथ ही ठंड बढ़ गई है। तापमान कम हुआ है। लोगों को बाहर निकलते वक्त ठंडक का अहसास हो रहा है। स्वेटर और जैकेट पहनकर ही लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से तापमान और कम होगा। 14 नवंबर तक तापमान लगातार कम होगा। इसके साथ ही सुबह-शाम अब कोहरा भी छाना शुरू हो जाएगा।

Back to top button