AUS vs IND : विशाल लक्ष्य के सामने असहाय दिखी भारतीय बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
66 रनों की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ली सीरीज में बढ़त
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से मात दी।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए पहले वनडे मैच में कैप्टन आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की सेंचुरी की मदद से 6 विकेट पर 374 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी।
375 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 और शिखर धवन ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
जोश हेजलवुड ने 55 रन देकर 3 विकेट झटके। सीरीज का दूसरा वनडे 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 114 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली। इन दोनों की सेंचुरी और डेविड वॉर्नर की हाफसेंचुरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद पर 45 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शमी इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 से कम के इकॉनमी रेट से रन लुटाए।