IPL 2024: Trade, Transfer और Money, हार्दिक ने आईपीएल में किया बड़ा उलटफेर..
IPL 2024: आईपीएल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों कि रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटने किया था. लेकिन अगले ही दो घंटे में पूरा खेल बदल गया. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया.
आईपीएल को शुरू होने में भले ही 5-6 महीने बाकी हों, लेकिन अभी से ही माहौल बनना शुरू हो गया है. ऑक्शन से पहले हार्दिक पंड्या को लेकर काफी खींचतान चल रही है, क्यूंकि वो अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को छोड़ दिया हैं और वापस मुंबई इंडियंस से जुड़ रहे हैं. लेकिन हार्दिक के ट्रेड को लेकर अभी तक क्या कन्फ्यूजन चल रहा है
ट्रेड… ट्रांसफर..शब्द अभी तक हमें अक्सर फुटबॉल या बाकी दूसरे खेलों में सुनाई पड़ते थे. जहां इंटरनेशनल गेम्स के अलावा प्राइवेट लीग हावी रहती हैं, लेकिन अब इंडियन फैन्स भी इसका आदि होना शुरू हो जाएंगे. क्योंकि ट्रेड और ट्रांसफर का पूरा खेल अब क्रिकेट का रुख कर चुका है और पिछले कुछ दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग में यही शब्द सुनने को मिल रहे हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण हार्दिक पंड्या हैं. क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर आईपीएल में हार्दिक पंड्या किस टीम में हैं.
आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन होने हैं, उससे पहले सभी टीमों को 26 नवंबर तक रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी थी. लिस्ट के आने से दो-तीन पहले से ही एक खबर ये थी कि हार्दिक पंड्या अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को छोड़ रहे हैं और पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे. हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लिया है. यानी अगले सीजन में हार्दिक पंड्या अब मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. आधिकारिक रूप से अभी हार्दिक गुजरात के साथ ही हैं.
🚨 BREAKING 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 27, 2023
Gujarat Titans' captain Hardik Pandya has been traded to Mumbai Indians. 🔵#HardikPandya #MumbaiIndians #GujaratTitans #Cricket #IPL2024 #Sportskeeda pic.twitter.com/zBYd82cMBT
रिटेन, ट्रेड और ट्रांसफर का खेल?
IPL में अभी तक तो यही था कि अगर आप किसी खिलाड़ी को अपने साथ रख रहे हैं, तो उसे रिटेन कीजिए और अगर नहीं रख रहे हैं, तो रिलीज़ कर दीजिए. लेकिन इस बीच क्यूंकि आईपीएल अब खुल रहा है और टीमों के बीच सीधी डीलिंग हो रही है, तब ट्रेड का खेल शुरू हुआ है. यानी इसमें दो टीमों के बीच आपस में समझौता होता है, किसी भी खिलाड़ी को खरीदने या एक्सचेंज करने के लिए. जब दोनों टीमें एक फैसले पर पहुंचती हैं, तब उस बारे में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को जानकारी दे दी जाती है.
इस तरह के ट्रेड या ट्रांसफर में भी दो तरह की चीज़ें देखने को मिलती हैं, पहला आप किसी खिलाड़ी को उसी की कीमत पर ट्रेड कर लें और बदले में कोई खिलाड़ी दूसरी टीम को दे दें. या फिर आप खिलाड़ी को अलग से ऑल कैश मोड में खरीद लें, जो अभी तक हार्दिक पंड्या के साथ होता हुआ दिख रहा है. उदाहरण के तौर पर अभी हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटन्स ने रिटेन किया है, उनका आईपीएल पैकेज 15 करोड़ रुपये है.
अब मुंबई इंडियंस जब गुजरात टाइटन्स से हार्दिक पंड्या को लेगा, तब उसे 15 करोड़ रुपये की फीस कैश देनी होगी, इसके अलावा गुजरात टाइटन्स को ट्रांसफर फीस भी मिलेगी. अब ये फीस 1 रुपये भी हो सकती है और उतनी भी जितनी गुजरात डिमांड करे, ये किसी भी टीम के तय पर्स से अलग होगी और कितनी भी हो सकती है. इसके अलावा यहां गुजरात टाइटन्स और हार्दिक पंड्या के बीच भी एक समझौता होगा, अगर गुजरात चाहे तो इस ट्रांसफर फीस का कुछ हिस्सा हार्दिक को भी मिल सकता है. यानी ट्रांसफर फीस मुंबई इंडियंस के ऑक्शन पर्स में शामिल नहीं होगी, बस हार्दिक की फीस ही शामिल होगी.
𝘼 𝙝𝙤𝙢𝙚𝙘𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙖𝙜𝙚𝙨 💥#HardikPandya is back where it all started! 💙#IPL2024 #IPLAuction #IPLonJioCinema #IPLRetention pic.twitter.com/iTpvL4P8hP
— JioCinema (@JioCinema) November 27, 2023
मुंबई इंडियंस में हार्दिक का भविष्य क्या है?
हार्दिक पंड्या को क्रिकेट वर्ल्ड में पहचान मुंबई इंडियंस की वजह से ही मिली, क्यूंकि इसी टीम ने उन्हें शुरुआत में मौका दिया था. हालांकि, 2022 से पहले हार्दिक की राहें जुदा हुई और वो गुजरात टाइटन्स के साथ आए.
अब अगर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में वापस आ रहे हैं, तो माना जा रहा है कि टीम ने रोहित शर्मा का विकल्प खोजना शुरू कर दिया है. रोहित की उम्र 35 पार हो गई है, वो पिछले करीब 10 साल से टीम के कप्तान हैं. ऐसे में अब मैनेजमेंट उनसे आगे ऐसे खिलाड़ी को चुनना चाह रहा है, जो लंबे वक्त तक टीम की कमान संभाल पाए और हार्दिक एक बेहतर विकल्प दिखते हैं.
Back to where it all started. 💙#HardikPandya #Cricket #MumbaiIndians #IPL2024 #Sportskeeda pic.twitter.com/jZT6tEzM48
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 27, 2023
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक ने मुंबई की टीम भी इसी वजह से छोड़ी थी क्यूंकि वो तब टीम के कप्तान बनना चाहते थे लेकिन मैनेजमेंट रोहित को तुरंत हटाने के लिए राज़ी नहीं था. अब शायद इस सीजन में अगर ऐसा नहीं होता है, तो अगले सीजन में हमें देखने को मिले कि रोहित शर्मा कप्तानी का भार किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपे और हार्दिक खुद को इस रोल में परफेक्ट मानते हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि आईपीएल में ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने के बाद हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी मिली थी, अब जब रोहित-कोहली जैसे प्लेयर्स टी-20 से दूर होते दिख रहे हैं तो लग रहा है कि हार्दिक ही टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की लॉन्ग टर्म कप्तानी करते दिखेंगे.
मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों को रिटेन किया: रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मढवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ