
Bollywood: ऑस्कर की दौड़ में ’12वीं फेल’, आईपीएस ऑफिसर की कहानी
Oscars News: विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ ने जनता को खूब पसंद आयी थी. एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म बिना किसी खास प्रमोशन और चर्चा के थिएटर्स में रिलीज हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ’12वीं फेल’ छोटे बजट की फिल्म है. ये रिलीज भी कम ही स्क्रीन्स पर हुई. लेकिन क्रिटिक्स से मिली जबरदस्त तारीफ और जनता के प्यार ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करा दिया.

फिल्म में विक्रांत के काम ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया और कहानी ने लोगों को खूब इमोशनल किया. ये फिल्म इस साल की बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है और अब खबर ये है कि इसका सफर और भी शानदार होने जा रहा है.
ऑस्कर की रेस में ’12वीं फेल’ फिल्म
साहित्य आजतक 2023 में पहुंचे एक्टर विक्रांत मैसी ने आजतक को कन्फर्म किया है कि ’12वीं फेल’ अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. विक्रांत ने बैकस्टेज बातचीत में बताया कि उनकी इस दमदार फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है.

विक्रांत ने कहा कि उन्हें यह तो मालूम था की फिल्म जनता के दिलों में जगह बनाएगी लेकिन ऑस्कर की रेस में शामिल होगी इसका अंदाजा नहीं था। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि दर्शकों ने इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो-तीन बार जाकर सिनेमा घरों में देखा है जिससे दर्शकों का प्यार उन्हें मिला है। इस फिल्म ने यह भी साबित किया है कि दर्शक अच्छी सिनेमा को देखने में आज भी इच्छुक है। फिल्मी सिर्फ इंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि अच्छी कहानी की बदौलत भी चल सकती हैं।
In an interview with a leading news portal, #VikrantMassey confirmed that #VidhuVinodChopra's #12thFail has been submitted for the #Oscars as an independent nomination. 🎬 pic.twitter.com/kTK7VkXsUq
— Filmfare (@filmfare) November 25, 2023
आईपीएस ऑफिसर की सच्ची कहानी है ’12वीं फेल’
27 अक्टूबर को रिलीज हुई ’12वीं फेल’, अनुराग पाठक के, इसी टाइटल वाले उपन्यास पर बेस्ड है. रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की इस कहानी को लोगों ने नॉवेल के रूप में भी खूब प्यार दिया था. फिल्म में ये कहानी देखकर जनता बहुत इम्प्रेस हुई और फिल्म को तगड़ी ऑडियंस मिली. इस रविवार तक थिएटर्स में 31 दिन बिता चुकी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ’12वीं फेल’, अबतक 45 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर मिली सक्सेस
27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। हालांकि पिछले महीने ही इस बात की घोषणा हो गई थी कि फिल्म ऑस्कर में जाने की तैयारी कर रही है लेकिन अब एक्टर ने इसपर मुहर लगा दी है। बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने जहां इंडिया में 42 करोड़ के पार तो वहीं वर्ल्डलाइड 53 करोड़ के पार का कलेक्शन कर डाला है।