Cricket News: भारत को मिला तगड़ा ओपनर, टी20 में 173 का स्ट्राइक रेट

Cricket: टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. इस तरह से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 235 रन बनाए थे. जवाब में कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 44 रन से जीता. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर मंगलवार को गुवाहाटी में होना है.

यशस्वी जायसवाल ने 6 ओवर के पावरप्ले में ही अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. वे टी20 इंटरनेशनल में पहले 6 ओवर में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल तक को पीछे छाेड़ दिया है. यशस्वी ने पारी में 25 गेंद का सामना किया. 212 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए. 9 चौका और 2 छक्का लगाया. यानी 48 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. टी20 इंटरनेशनल में यशस्वी का स्ट्राइक रेट 173 का है, इससे उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

राहुल और रोहित ने बनाए थे 50-50 रन
यशस्वी से पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से पहले 6 ओवर के पावरप्ले में सबसे अधिक 50-50 रन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बनाए थे. केएल राहुल ने 5 नवंबर 2021 को स्कॉटलैंड के खिलाफ 19 गेंद पर 50 रन बनाए थे. 6 चौका और 3 छक्का लगाया था. स्ट्राइक रेट 263 का रहा था. वहीं रोहित शर्मा ने 29 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 गेंद पर 50 रन बनाए थे. 5 चौका और 3 छक्का जड़ा था. स्ट्राइक रेट 217 का रहा था.

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. यशस्वी 8 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 2 चौका और 2 छक्का जड़ा था. स्ट्राइक रेट 263 का रहा था. यशस्वी ने टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में अब तक 38 की औसत से 306 रन बना चुके हैं. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 100 रन बेस्ट प्रदर्शन है. वे 9 में से 5 पारियों में 20 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं. यशस्वी ओवरऑल टी20 में 2 शतक और 13 अर्धशतक के दम पर 2100 से अधिक रन बना चुके हैं.

Back to top button