Uttarkashi Tunnel Rescue: जल्द ही टनल से बाहर आएंगे मजदूर-सीएम धामी
Uttarkashi Tunnel Rescue Updates: उत्तरकाशी की टनल से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम पड़ाव में है. किसी भी वक्त 41 मजदूर बाहर निकल सकते हैं. सभी को एक-एक कर बाहर निकाला जाएगा. मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जिसके लिए रास्ता भी बनाया जा रहा है.
हमें खुशी के पल का इंतजार- मजदूरों के परिवारवाले
उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के परिवारवालों ने कहा है, “हमें खुशी है कि उन्हें जल्द ही बचाया जाएगा. हम उनका अच्छे तरीके से स्वागत करेंगे. चाहते हैं कि बचाव दल के कर्मी जल्द ही उनतक पहुंच जाएं.”
आपात स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर
सीएम धामी इस वक्त सिलक्यारा टनल के अंदर मौजूद हैं. सभी मजदूरों के लिए बैग और गर्म कपड़े भेजे गए हैं. साथ ही मजदूरों के परिजनों को भी बुलाया गया है. परिजन मजदूरों के साथ अस्पताल जाएंगे. आपात स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर को भी तैयार रखा गया है. साथ ही डॉक्टर्स की टीम एम्बुलेंस के साथ तैयार है.
टनल में पाइप डालने का काम पूरा- सीएम धामी
रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच सीएम धामी ने एक्स पर लिखा है, ”बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा.”
#WATCH उत्तरकाशी सुरंग बचाव | केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया… pic.twitter.com/5Ga3oPEzHn
पूरा होने वाला है रेस्क्यू, बाहरअस्थायी अस्पताल तैयार
टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन किसी भी वक्त खत्म हो सकता है. टनल के बाहर एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है. यहां मजदूरों का मेडिकल टेस्ट होगा. इसके तुरंत बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा. टनल के बाहर एंबुलेंस तैयार खड़ी हैं.