
Bigg Boss 17: “मेरे साथ मिलकर बिग बॉस ने किया प्रैंक”, मैं ‘वाइल्ड कार्ड’ नहीं था-ओरी
Viral Story: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में शामिल होने के बाद ओरी ने अपने बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए. ओरी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक हैं. अक्सर बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों के साथ पार्टी करने वाले ओरी को देख ये लगता है कि बी-टाउन के ये सोशलाइट करोड़पति तो जरूर होंगे. लेकिन ओरी ने अपने बारे में एक ऐसी सच्ची बताई, जिसे सुन कर आप दंग रह जायेगे.

सलमान खान के सामने ‘बिग बॉस 17’ के मंच पर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे सुनकर खुद दबंग खान भी दंग रह गए. दरअसल ओरी ने सलमान से कहा था कि उनके पास पांच मैनेजर हैं और लोगों के साथ फोटो क्लिक करने के लिए वो 20 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. जाहिर सी बात है, ओरी की ये बात सुनने के बाद हर किसी ने ये सोच लिया था कि वो करोड़पति होंगे. लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद हुई मीडिया कॉन्फ्रेंस में ओरी ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपये भी नहीं हैं.
आपको बता दें कि ओरी को वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री दिलाई गई. पर वो एक दिन में ही बाहर आ गए. ऐसे में उनसे सवाल हुआ कि एक दिन में ही कैसे वो घर से बाहर आ गए. उन्होंने इस मामले पर सफाई दी.ओरी ने कहा कि बिग बॉस के घर में जाने के बाद मैंने कभी मेकर्स से ये नहीं कहा कि मुझे इस घर से बाहर जाना है. मैंने कभी ये भी नहीं बोला कि मैं दो करोड़ दूंगा और बाहर चला जाऊंगा. मेरे पास दो करोड़ रुपये नहीं हैं, मैं चुपचाप बिग बॉस के सेट के पास जो पेड़ है, उस पर चढ़कर बाहर जम्प करते हुए भाग जाता.

मैं ‘वाइल्ड कार्ड’ नहीं था और बिग बॉस ने भी कभी नहीं कहा कि मैं ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री हूं. मैं बस शो में बतौर ‘सेलिब्रिटी गेस्ट’ शामिल हुआ था.
Orry kya karta hai? pic.twitter.com/FUAl9ztGX3
— Best of the Best (@bestofallll) November 27, 2023
बिग बॉस शो में ओरी का तड़का लगाना
ओरी ने बात करते हुए कहा कि, “मेरे साथ मिलकर बिग बॉस ने घरवालों के साथ एक प्रैंक किया था, क्योंकि वो इस शो में तड़का लगाना चाहते थे.” आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में ओरी सिर्फ एक रात रहे थे. उन्हें ‘टीम दिमाग’ के कमरे में जगह दे दी गई थी. इस घर में लगभग सभी के साथ ओरी की अच्छी दोस्ती हो गई थी.