IND vs AUS T20 Series: अक्षर पटेल और बिश्नोई का धमाल, रिंकू का कमाल, टी20 सीरीज भारत के नाम
क्रिकेट: टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहली बार इंटरनेशनल स्तर पर कप्तानी कर रहे हैं और टी20 सीरीज जीतकर साबित कर दिया है कि वो नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ही नहीं बल्कि शानदार कप्तान भी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में 1 दिसंबर को खेले गए मैच में 20 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली.
भारतीय टीम ने चार बदलाव किए. श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार और दीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह मिली. वहीं स्टार बल्लेबाज ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया गया था.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 ओवरों में 50 रन जोड़े. यशस्वी ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 37 रन बनाए. यशस्वी के आउट होने के बाद भारत ने श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट सस्ते में खो दिए.
63 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह के बीच 48 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऋतुराज ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने धांसू बल्लेबाजी की. रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने भारत को 9 विकेट पर 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. रिंकू ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनकी इनिंग्स में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे.
वहीं जितेश ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. जितेश की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. हालांकि भाररत ने आठ रनों पर आखिरी के पांच विकेट खोए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ को दो-दो विकेट मिले.
रिंकू ने जब भी की बल्लेबाजी जीती टीम इंडिया
इस सीरीज में रिंकू सिंह ने जब भी बल्लेबाजी की तो टीम इंडिया को जीत मिली है. रिंकू को गुवाहाटी वाले मैच में बल्लेबाजीकरने का मौका नहीं मिला था, तब टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. रिंकू ने विशाखापट्टनम में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जिताने अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में भी रिंकू ने 9 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी.
अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का कमाल
वैसे कल (1 दिसंबर) हुए मैच में सबसे बड़ा रोल स्पिनर्स का था. अक्षर पटेल ने तो कमाल का बॉलिंग स्पेल 4-0-16-3 किया, जिसकी बदौलत वो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. वहीं रवि बिश्नोई भी बेहद कंजूस साबित हुए, रवि ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया. कुल मिलाकर इन दोनों ने कंगारू बल्लेबाजों को हिलने का मौका नहीं दिया. अक्षर ने तो वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ट्रेविस हेड को चलता किया.
For his economical match-winning three-wicket haul, Axar Patel is adjudged the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jOJ2uuIByu
अक्षर पटेल ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मैच में 4 ओवर्स में 32 रन दिए और वो विकेटहीन रहे. तिरुवनंतपुरम में उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 1 सफलता हासिल की थी.