IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया रवाना, रोहित-विराट टीम का हिस्सा नहीं

Cricket: भारतीय टीम अपने नए दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है. 10 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबलों के साथ सीरीज़ की शुरुआत होगी. इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. रवाना हुए टीम में अधिक्तर टी20 टीम के खिलाड़ी मौजूद हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बैच का हिस्सा नहीं हैं. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इसके अलावा इस टीम में ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. इसके अलावा बैच में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला कोचिंग स्टाफ मौजूद है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

दौरे के लिए इंडिया की ‘ए’ टीम को मिलाकर कुल 47 खिलाड़ी अफ्रीका जाएंगे. वहीं, टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव फॉर्मेट की सीरीज़ के बाद ब्रेक के लिए घर लौट आएंगे. 

इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा 20 से 22 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले इंट्रा सकॉव्ड मुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों ने रेस्ट लिया था और सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी. 

भारत की टेस्ट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रुतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर. 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Back to top button