
Bollywood: मुंबई की सड़कों पर शराब के नशे में Sunny Deol
Viral: बॉलीवुड स्टार सनी देओल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। ये देख लोगों का कहना है कि वह नशे में होने की वजह से इस तरह से चल रहे हैं। वीडियो आते ही कई यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सन्नी देओल का एक वायरल वीडियो जमकर वायरल किया गया. जिसमें सन्नी देओल शराब के नशे में मुंबई के जुहू में घूमते हुए नजर आ रहे हैं फिर वो एक ऑटोरिक्शा लेते हैं और निकल जाते हैं. इस दौरान घटना का वीडियो किसी ने बनाकर ट्विटर पर शेयर कर दिया और लिखा की सन्नी पाजी नशे की हालत में. जिसके बाद उनके कुछ फॉलोअर्स ने जांच कर वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा कि सन्नी पाजी अपनी आने वाली फिल्म सफर की शूटिंग के दौरान मुंबई की सड़क पर नजर आ रहे थे. वो एक्टिंग कर रहे थे न कि नशे की हालत में थे. जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह फेक है.
Sunny Deol shooting for his upcoming movie #SAFAR movie on roads of Mumbai. #SunnyDeol #Safar pic.twitter.com/6FEUBSji09
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) December 6, 2023
सनी देओल ने वायरल हो रही वीडियो का सच सामना ला दिया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग की वीडियो शेयर करते हुए लिखा-अफवाहों का ‘सफर’ बस यही तक था। सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सफर’ की शूटिंग कर रहे थे। किसी ने उनकी एक वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो अब हर जगह वायरल हो रहा है। इसपर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सनी ने कई बार अपने इंटरव्यू में ये बात बताई है कि वह शराब का सेवन नहीं करते हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग शराब पीने के इतने शौकीन कैसे हो सकते हैं। सनी देओल अपने जीवन में बहुत अनुशासित हैं, वह सुबह 5 बजे उठ जाते हैं। सनी किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करते हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘गदर-2’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
Afwaahon ka ‘Safar’ bas yahin tak 🙏🙏#Shooting #BTS pic.twitter.com/MS6kSUAKzL
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2023