![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2023/12/fighter-movie-780x470.jpg)
Fighter Teaser: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ का टीजर, भारत की पहली हवाई ऐक्शन फिल्म
Fighter Movie Teaser: हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के निर्माता ने थ्रिलिंग टीजर लॉन्च कर दिया. इस सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गयी है. फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है
![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2023/12/fighter-movie-1024x580.jpg)
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फाइटर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फाइटर को 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
F I G H T ER
— 5ocial (@5ocialOfficial) December 8, 2023
Your thoughts? #FighterTeaser pic.twitter.com/SagZaUBs2M
ऋतिक रोशन और दीपिका की फाइटर अपनी रिलीज की ओर बढ़ रही है। मेकर्स की तरफ से फिल्म में जबरदस्त एरियल एक्शन का वादा किया गया है। ऐसे में फाइटर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की लीड स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया गया।
फाइटर स्क्वाड्रन लीडर्स की कहानी है
फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। तीनों फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के कैरेक्टर का नाम ‘पैटी’ है। वहीं, दीपिका ‘मिन्नी’ और अनिल कपूर ‘रॉकी’ का रोल निभा रहे हैं।
एरियल एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
फाइटर के टीजर ने एक बात तो साफ कर दी है कि फिल्म भरपूर एक्शन होने वाला है। फाइटर पायलेट और फाइटर प्लेन्स के कई होश उड़ा देने वाले सीन फिल्म में देखने को मिलेंगे।फाइटर के टीजर में ऋतिक रोशन खतरनाक एरियल स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं, उनके साथ दीपिका पादुकोण भी फुल एक्शन मोड में दिख रही हैं।
जनवरी में रिलीज होगी फिल्म
फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, अब तक पठान और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फाइटर को 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। आज मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए धमाकेदार टीजर जारी किया है। टीजर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।