Bhopal: पुलिस की बड़ी सफलता, TI को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने का एनकाउंटर
भोपाल: पुलिस के लिए सर दर्द बन गए बदमाश नसीम बन्ने खां को आज सुबह भोपाल पुलिस ने गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिनांक 3 दिसंबर को नसीम बन्ने खां ने एक व्यापारी को पहले धमकी देकर फिरौती मांगी और नहीं मिलने पर सरेआम गोली मार दी थी। इसके बाद एक पुलिस इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी।
सीहोर में दोहरा टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर नसीम बन्ने खां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस एनकाउंटर में बदमाश घायल हो गया है।जिसके बाद बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एनकाउंटर के समय भागने के कारण बदमाश के पैर में गोली लगी थी।
थाना प्रभारी को दी थी जान से मारने की धमकी
बता दें बीते दिनों बदमाश ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद से सीहोर जिले की क्राइम ब्रांच, थाना दोराहा पुलिस और भोपाल की तलैया पुलिस सहित क्राइम ब्रांच बदमाश की तलाश कर रही थी ।
क्राइम ब्रांच पुलिस को इसके मनुवा भान टेकरी पर छिपने होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जब क्राइम ब्रांच ने इसे एक टीम बनाकर गिरफ्तार करने पहुंचीं तो नसीम से न सिर्फ वहां से भागने की कोशिश की बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। तभी जवाब में पुलिस ने उसका शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया।
आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज
बताया जा रहा है आरोपी पर गोली कांड सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी ने पहले भी बदमाश ने राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े टेंट कारोबारी को जान से मारने का प्रयास किया था। पुलिस का कहां है की आरोपी कई और बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकता था।