MP News: डॉ मोहन यादव होगें MP नए के मुखिया, जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी CM
Madhya Pradesh: डॉ. मोहन यादव होगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।
मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम की घोषणा कर दी गई है। राज्य का नया सीएम मोहन यादव को बनाया गया है। आज विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया। इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बिना चुनाव ही लड़ा था। जिसके कारण इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने काफी संघर्ष के बाद राजनीति में मुकाम हासिल किया है. छात्र राजनीति से करियर की शुरुआत करने वाले मोहन यादव बीजेपी के स्थापित नेता हैं. उज्जैन संभाग के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है.
#WATCH मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। pic.twitter.com/RivYeYyGlu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2023
मोहन यादव 2 जुलाई 2020 को शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. उनको उच्च शिक्षा मंत्री का कामकाज सौंपा गया था. यादव की छवि हिंदुवादी नेता की रही है. 25 मार्च 1965 को उज्जैन में जन्मे मोहन यादव ने विक्रम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
हाल के 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी और उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर विधायक चुने गए. इस जीत ने विधायक के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल तय किया, जिसमें उन्हें 95,699 वोट मिले.
उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र, जो मालवा उत्तर क्षेत्र का हिस्सा है और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2003 से यहभाजपा के लिए एक गढ़ रहा है.
जगदीश देवड़ा, राजेश शुक्ला बन सकते हैं MP के डिप्टी CM, नरेंद्र तोमर को मिलेगी स्पीकर की कुर्सी
मध्य प्रदेश सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम भी होंगे. इसके लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के नाम पर मुहर लगी है. जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं. वह एससी वर्ग से आते हैं. वहीं, ब्राह्मण वर्ग से आने वाले राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं.
जबकि नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं. अब तक वो केंद्रीय कृषि मंत्री थे. हाल ही में उन्हें संसद से इस्तीफा दिया है.