Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से रिहा, बिहार के DNA को लेकर बड़ा बयान
Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप आखिरकार 9 महीने बाद शनिवार को जेल से रिहा हुए। मनीष कश्यप के रिहा होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
वहीं पटना के बेउर जेल से बाहर निकलते ही मनीष कश्यप के समर्थकों ने माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मनीष कश्यप ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर लहराया। मनीष कश्यप के ऐसे भी समर्थक दिखे जिन्होंने अपने सीने पर मनीष कश्यप का टैटू बनवाया हुआ था।
मनीष कश्यप से मिलने के लिए आए सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों का काफिला भी देखा गया. जेल के गेट से समर्थक कंधे पर बैठा कर मनीष कश्यप को खुले जीप में बैठाया. इसके बाद मनीष कश्यप खुले जीप से सभी समर्थकों का अभिवादन करते रहे. वहीं, इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी.
भ्रामक खबर फैलाने का आरोप
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की भ्रामक खबर फैलाने का आरोप था। इसके बाद से ही मनीष कश्यप जेल में बंद थे। वहीं आज 9 महीने के बाद मनीष कश्यप को आज जेल से रिहा किया गया। वहीं जेल से रिहा होने के बाद मनीष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कश्यप ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि काला पानी की सजा काट के बाहर आया हूं। कौन सा गुनाह मैंने किया था, जिसके लिए मुझे जेल की हवा खानी पड़ी।
बिहार के DNA को लेके बड़ी बात
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि बिहार का डीएनए इतना खराब नहीं है कि कंस से डर जाएंगे। बिहार के डीएनए में दशरथ मांझी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के डीएनए हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि नानी मेरी कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका इलाज मैं लगातार करवा रहा था, लेकिन मैं जेल जाने के बाद इलाज नहीं करवा पाया। मेरी नानी कैंसर की फोर्थ स्टेज में बीमार हैं, जिनका इलाज एम्स में कर रहा था। मेरे जेल जाने से नानी के इलाज में बहुत दिक्कतें हुईं। जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले अपनी मां से मिलने बेतिया गांव जाऊंगा उसके बाद नानी से भी मिलेंगे।
भावुक हुए मनीष कश्यप
वहीं मीडिया को इंटरव्यू देते देते मनीष कश्यप भावुक को गए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मिडिल क्लास के लोग मुझे इतना प्यार देंगे। लोगों की भीड़ और प्यार देखकर मेरे खुशी के आंसू आ गए।