Jaipur News: मस्ती के नशे में दोस्तों पर चढ़ा दी कार, मौके पर युवती की मौत
जयपुर में एक खौफनाक वारदात! पहले पार्टी और मौज मस्ती फिर मामूली सी बात पर गाड़ी से कुचलकर युवती की हत्या कर दी गई. इस वारदात कि वीडियो वायरल होने पर आरोपी मंगेश गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का सम्बन्ध जी क्लब फायरिंग के मास्टरमाइंड रितिक बॉक्सर से भी बताए जा रहा है।
जयपुर में एक दिल दहला देने वाला नजारा समने आया है. यहां एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात मंगलवार सुबह को होटल एल्वेरलैंड विश के बाहर हुई थी. मृतका उमा सुथार मध्य प्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली थी और शहर में रहकर इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थी.
इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि होटल एवरलैंड विश के सामने दो दो युवक और दो युवतियों में झगड़ा हो रहा है. फिर एक युवक और युवती तैश में आकर कार पर सवार होते हैं. वे कार को बैक करते हैं. दूसरा युवक और युवती उनके कार के सामने रोकने की कोशिश करते हैं.इधर कार सवार युवक दोनों को टक्कर मार देता है. टक्कर लगने के बाद युवक दूर जा गिरता है. वहीं युवती कार के पहिए के नीचे आ आ जाती है और उसकी मौत हो जाती है.
मामूली बहस से युवती पर चढ़ाई कार
कुछ दोस्त मिलकर देर रात को पार्टी करने के लिए एक होटल में पहुंचे थे। सभी खा-पीकर होटल से बाहर आते है। लेकिन, अचानक बातचीत के दौरान है दो दोस्तों में बहस शुरू हो जाती है। ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि एक युवक जो कार में पहले से ही बैठता हुआ था वह कार को थोड़ा पीछे लेता और फिर तेजी के साथ दो लोगों पर गाड़ी चढ़ा देते है। इसमें में एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो जाते है जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। लेकिन, डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
कोर्ट में हुई आरोपी कि गरफ्तारी
घटना के बाद राजस्थान पुलिस की एक दर्जन टीमें जयपुर, अजमेर और हरियाणा में भेजी गई. आरोपी मंगेश और उसकी प्रेमिका को पकड़ने के लिए पुलिस ने दोनों के मोबाइल वे सर्विलांस मोड पर रखा. इधर पुलिस का दबाव बढ़ते देख बुधवार दोपहर आरोपी अपने पिता और भाई के साथ जयपुर के एक कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता का हरियाणा के ऐलेनाबाद में मसाले का कारोबार करते हैं.
G क्लब फायरिंग से है आरोपी का कनेक्शन?
दिसंबर 2022 में जयपुर के ‘जी’ क्लब में हुई फायरिंग के बाद मंगेश से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. मंगेश आरोड़ा लैविश लाइफ स्टाइल का शौकीन है और जी क्लब फायरिंग के मास्टरमाइंड रितिक बॉक्सर से भी आरोपी मंगेश के संबंध बताए गए थे. पुलिस बुधवार शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी.