OTT Trending: रोमांस, थ्रिल और सस्पेंस की भरमार, हफ्ते की फिल्में और वेब सीरीज से वीकेंड का मजा दोगुना
OTT Platform: जनवरी महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे रही हैं. हिंदी, साउथ से लेकर हॉलीवुड तक और सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर रोमांस तक, आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं.
2024 का पहला महीना है, जिसमें कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. बड़े पर्दे पर भी कई बड़ी फिल्में दस्तक देने जा रही हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी. इनमें से कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और अब ये ओटीटी पर भी उपलब्ध हैं. इन फिल्मों और वेब सीरीज को देखते हुए आप अपने वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं.
वेडिंग डॉट कॉन इस लिस्ट में पहला नाम है. शादी को लेकर अक्सर आपने की तरह के स्कैम देखे होंगे. वेडिंग डॉट कॉम ऐसे ही घोटालों पर रोशनी डालती है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, फ्री टाइम में आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं. शादी के सोशल मीडिया एप्स पर काफी घोटाला हो रहा है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ‘वेडिंग डॉट कॉन’ इसी पर आधारित है. अगर फ्री टाइम मिले तो इसे भी देखना प्रिफर कर सकते हैं.
जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर की ‘ड्राई डे’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी में जितेंद्र उर्फ जीतू भैया ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है जो जमकर शराब पीता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने पति की शराब छुड़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती है और उसे अबॉर्शन तक की धमकी दे देती है.
पिछले दिनों मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म ‘हाय नन्ना’ को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार नानी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी थीं. अब आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं.
माइनस 31: द नागपुर फाइल्स की कहानी उस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है जिसे कोरोना महामारी के दौरान सिस्टम के काले सच के बारे में पता चलता है और वह भी एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते हुए.
अखाड़ा वेब सीरीज तो आपने देखी ही होगी. अब आप इस सीरीज के दूसरे सीजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
‘मस्त में रहने का’, नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ स्टार फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद ये वेब सीरीज काफी जबरदस्त है.