Lifestyle: कुर्ते में भी सर्दियों में दिखे स्टाइलिश, देखिये कुछ खास डिजाइंस..
Winter fashion tips: सर्दियों में अक्सर लड़कियां कुर्ते पहनने से बचती है। लेकिन अगर आप उसे स्मार्ट तरीके से कैरी करें तो आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं बस उसके लिए आपको फॉलो करना होगा ये टिप्स –
बात अगर कुर्ते की की जाए तो वह सबसे आरामदायक कपड़ों में से एक माना जाता है लेकिन सर्दियों में इसे स्टाइल कर पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। यही कारण है कि लड़कियां डेली वियर में भी कुर्ते को नजरंदाज कर देती हैं। अगर आपको भी कुर्ता पहनना पसंद है लेकिन आप उसे सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाती हैं तो आज हम देंगे कुछ ऐसे टिप्स जो आपको कुर्ते कैरी करने मे मदद करेगा।
शॉल के साथ करें कैरी
अगर आप वूलन कुर्ता पहन रही हैं तो आप उसके साथ हेवी शॉल को कैरी कर सकती हैं, यह आपको ठंड से बचाएगा और आपको एक एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक देगा । और साथ में हील्स वाले फुटवियर कैरी करें यह आपके लुक को कम्प्लीट करेगा । अगर आप चाहे तो ठंड से बचने के लिए वुलन इनरविअर भी पहन सकती हैं।
कुर्ते के साथ पहने हील्स वाले फुटवियर
आप ढीले ढाले कुर्ते के साथ हील्स वाले लोफ़र ट्राइ करें यह केवल जीन्स के साथ नहीं कुर्ते के साथ भी स्टाइलिश दिखेगा या फिर आप बूट भी पेयर कर सकती हैं । बूट आपके पैरों को ठंड से भी बचाएगा और आपका लुक स्टाइलिश कर देगा ।
ना पहने शॉर्ट लेंथ वाली जैकेट
आप कभी भी कुर्ते के साथ शॉर्ट लेंथ वाली जैकिट ना पहने। यह आपके लुक को खराब कर सकती है क्योंकि यह आपके कुर्ते के साथ परफेक्ट तरीके से मैच नहीं हो पाती है।
ट्राइ करें लॉन्ग स्वेटर या जैकेट
ठंड मे अगर आपको कुर्ते का लुक परफेक्ट दिखाना है तो आप कुर्ते के साथ लॉन्ग नी जैकेट या स्वेटर पहन सकती हैं लेकिन यह केवल स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ ही अच्छा लगेगा । आप इसे अनारकली सूट या किसी और एथनिक वियर के साथ न पहनें।