Bigg Boss: विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को दी ‘बेनकाब’ करने की धमकी, लिया सुशांत का नाम?

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में एंट्री लेने के बाद से ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच के रिश्ते बिगड़ते नजर आ रहे हैं. रियेलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी विक्की और अंकिता के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इन सबकी शुरुआत तब हुई जब अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन पर उनके साथ पर्याप्त समय ना बिताने की बात कही. इसी पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और कपल के आपसी झगड़े में एक बार फिर अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम आ गया. विक्की ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेते हुए अंकिता लोखंडे को याद दिलाया कि वह कैसे अभिनेता के निधन के बाद मुश्किल दिनों में उनके साथ खड़े रहे थे.

विक्की जैन ने अंकिता से झगड़े के बीच कहा- ‘सुशांत के बारे में यह इतना बड़ा मामला था, मैं हर समय आपके साथ था. मैं कभी बीच में नहीं आया, आप इंटरव्यू देना चाहती थीं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं थी. मैं आपके साथ बैठता था और आपके लिए स्क्रिप्ट लिखता था कि आपको इन इंटरव्यूज को और हर चीज को कैसे संभालना चाहिए. मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं. मैंने किसी को आपसे सवाल नहीं करने दिया. यहां, मैं जो कुछ भी करता हूं उस पर आप लगातार प्रतिक्रिया दे रही हैं.’

दरअसल, इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अंकिता गार्डन एरिया में सो रही होती हैं और इस दौरान विक्की मन्नारा से बात कर रहे होते हैं. थोड़ी देर बाद विक्की अंकिता के पास जाते हैं और उनसे कॉफी का पूछते हैं. वह अंकिता से कहते हैं कि वो उनके लिए कॉफी बनाकर ला रहे हैं. इसके कुछ देर बाद जब अंकिता उठती हैं और अंदर जाती हैं तो देखती हैं कि विक्की मन्नारा से बात कर रहे हैं और मन्नारा के हाथ में कॉफी का मग है. ये देखकर अंकिता भड़क जाती हैं.

अंकिता पति से कहती हैं, ‘तू तो कॉफी लेने गया था ना.’ जवाब में विक्की कहते हैं- ‘आप सो रही थीं, इसलिए नहीं लेकर आया. रुकिए मैं बना देता हूं.’ इसी के बाद विक्की और अंकिता में फिर बहस शुरू हो जाती है. विक्की को अंकिता का ये बर्ताव बिलकुल पसंद नहीं आया. बात करने पर अंकिता मुंह बनाती हैं, जिस पर चिढ़ते हुए विक्की ने कहा- ‘मैं सबकुछ कर-कर के अब थक गया हूं.’ जवाब में अंकिता ने कहा- ‘मैं भी थक चुकी हूं.’

चिल्लाते हुए विक्की ने कहा- ‘कुछ नहीं किया है तू ने. अगर मैंने अभी सच बोलना शुरू किया ना तो तू सुन नहीं पाएगी. ये सब फालतू के नरेटिव मत बनाना तुम अभी. मन कर रहा है सच बोल दूं मैं अभी यहीं. सब सच बोल दूं, क्या तू सुन पाएगी. प्लीज मेरे लिए ये नरेटिव बनान बंद करो. मैंने जो किया है ना अंकिता, जैसे तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं. कमस से मुझे एक-एक दिन याद आता है. जब तुम मेरे साथ ऐसा करती हो तो लगता है क्या है ये यार. बुरा लगता है मुझे भी.’

दिलचस्प बात यह है कि विक्की जैन का ये स्टेटमेंट सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के अंकिता लोखंडे के समर्थन में सामने आने के एक दिन बाद आया है. मंगलवार को, एसएसआर की बहन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता लोखंडे के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ श्वेता ने अंकिता के लिए अपना समर्थन जाहिर करते हुए लिखा – “हम तुमसे प्यार करते हैं, अंकी! आप सबसे बेहतर और प्योर हैं.”

Back to top button