भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20: बुलंद हौसले के साथ भिड़ने को तैयार है टीम इंडिया
कैनबरा। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार है।
भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 के अंतर से भले ही हार गई हो लेकिन तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर टीम इंडिया ने वापसी की है।
शुक्रवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होना है। टी-20 में भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आती है। उसके पास विकल्पों की भरमार है।
वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन गेंदबाजी को संतुलन देते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आईपीएल में सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया जब कप्तान विराट कोहली ने पावरप्ले और बीच के ओवरों में उनका इस्तेमाल किया था।
हार्दिक पंड्या नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा के रूप में वनडे टीम में एकमात्र विशेषज्ञ ऑलराउंडर हैं।
टी20 में नटराजन करेंगे पदार्पण
आईपीएल की खोज यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं जिन्होंने पहले वनडे में दो विकेट लेकर प्रभावित किया। मानुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है।
ऐसे में देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा, मोहम्मद शमी या दीपक चाहर। वनडे में नाकाम रहे युजवेंद्र चहल भी वापसी की कोशिश में होंगे।
राहुल से आईपीएल वाली फॉर्म की उम्मीद
बल्लेबाजी में लोकेश राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर उतरने के बाद अब शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पारी की शुरुआत की थी।
उम्मीद है कि वह आईपीएल वाली फॉर्म बरकरार रखेंगे जिसमें उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान कोहली वनडे में फॉर्म में दिखे और उसे जारी रखना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके लेकिन अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
तीसरे वनडे में मिली जीत ने भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम किया है वरना ‘क्लीन स्वीप’ होने से टीम का मनोबल गिर जाता।
लाबुशाने आ सकते हैं ओपनिंग पर
दूसरी ओर वनडे श्रृंखला जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। अब देखना यह है कि कप्तान आरोन फिंच के साथ मार्नस लाबुशाने उतरते हैं या कोई और।
गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं जबकि पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया है।
कुल मैच : 19
भारत जीता : 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 08
मैच : दोपहर 1.40 बजे से