
Bigg Boss 17: ट्रॉफी जीतते ही विवादों में घिरे मुनव्वर फारूकी, बिना परमिशन ड्रोन इस्तेमाल मामला..
Munawar Faruquis: बिग बॉस 17 खत्म हो गया है और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने विनर बनकर इस शो को अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद हर तरफ बस मुनव्वर फारूकी के ही चर्चे हो रहे हैं. लेकिन एक बार फिर से स्टैंडअप कॉमेडियन का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है.

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतकर मुनव्वर फारूकी हर तरफ छाए हुए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की खुशी का फिलहाल कोई ठिकाना नहीं है. लेकिन इस जीत के साथ-साथ मुनव्वर का नाम फिर से विवादों में घिर गया है. इस बार स्टैंडअप कॉमेडियन का नाम बिना इजाजत के ड्रोन का इस्तेमाल करने को लेकर चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद जब मुनव्वर फारूकी अपने घर डोंगरी पहुंचे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. हजारों की तादात में लोग मुनव्वर को देखने के लिए पहुंचे थे. इस नजारे को कैमरों में कैद करने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो उन्होंने ड्रोन ऑपरेटर से पूछताछ की और पता किया कि बिना परमिशन के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
SERIAL TROPHY WINNER MUNAWAR
— ABDUR RAQUEEB (@rehman_10_) January 31, 2024
Chalta rehna chahiye #MKJW𓃵 har post pe TAGLINE use kro#MunawarFaraqui𓃵 #MunawarKiJanta pic.twitter.com/BnBATLZPbt
वहीं, मुनव्वर फारूकी से जुड़ा दूसरा विवाद थोड़ा पुराना है. साल 2021 में मुनव्वर समेत चार लोगों को इंदौर में एक शो के दौरान हिंदू देवताओं पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अभी तक तुकोगंज पुलिस स्टेशन ने अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की है. इस बात का खुलासा तुकोगंज पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने किया है. उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अभी तक चार्जशीट जमा नहीं की गई है.