भारत ऑस्ट्रेलिया टी20: जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिया 162 रनों का लक्ष्य
कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल की फिफ्टी और रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया है।
केएल राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए और रविंद्र जडेजा 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोएसिस हेनरिक्स ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जाम्पा, मिशेल स्वेप्सन एक-एक विकेट लिए।
रवींद्र जडेजा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज किया। जडेजा ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए।