
Munawar Faruqui: टेलीविजन इंडस्ट्री की हसीना संग नैन मटक्का करते मुनव्वर फारुकी…
Munawar Faruqui: कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी का फैंस में अलग ही क्रेज बरकरार है। इस शो के बाद उनके पास कई और शो के ऑफर आए हैं। इस बीच कॉमेडियन की टेलीविजन इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस हिना खान के साथ कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दोनों अपने-अपने कैरेक्टर कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी के सितारे बुलंदियों पर हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी मिलने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी के फेम में रातों रात बढ़ोतरी हो गई है। बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी किसी न किसी पार्टी में नजर आ रहे थे।कभी पार्टी को कभी नई मिस्ट्री गर्ल की वजह से मुनव्वर का नाम लाइम-लाइट में बना हुआ है लोग जमकर मुनव्वर फारुकी पर प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि अब मुनव्वर फारुकी एक्शन मोड़ में आ चुके हैं। मुनव्वर फारुकी ने अब अपने काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। खबर आ रही है कि मुनव्वर फारुकी जल्द ही टीवी की एक नागिन के साथ रोमांस करने वाले हैं।
मुनव्वर म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए पहुचे कोलकाता
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में मुनव्वर फारुकी के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसे पूरा करने के लिए वो कोलकाता जा पहुंचे हैं। कुछ समय पहले ही मुनव्वर फारुकी को कोलकाता में जमकर हंगामा मचाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि कोलकाता में मुनव्वर फारुकी एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में मुनव्वर टीवी की कोमोलिका हिना खान के साथ रोमांस करने वाले हैं। खबर है कि मुनव्वर फारुकी हिना खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।
वायरल तस्वीर में हिना का बंगाली लुक
मुनव्वर फारुकी के साथ साथ हिना खान ने भी कोलकाता पहुंचते ही फैंस को अपडेट दिया है। वायरल हो रही तस्वीर में हिना खान कोमोलिका की तरह बंगाली आउटफिट में नजर आ रही हैं। हालांकि तस्वीर में हिना खान ने किसी को भी अपना चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि बालों और कपड़ों का स्टाइल देखकर ही फैंस ने हिना खान को पहचान लिया है।
हिना और मुनव्वर की जोड़ी को लेकर एक्साइटेड फैंस
तस्वीरों में हिना और मुनव्वर अलग-अलग पोज देते नजर आ रहे हैं। हिना खान के वायरल वीडियो में वो मेकअप रूम में तैयार हो रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस भी हिना और मुनव्वर की जोड़ी के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। दोनों बिग बॉस स्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना भी शुरू कर दिया है। फैंस को भी इसकी भनक लग गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा।