
किसान आंदोलन का समर्थन करने बॉर्डर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कही ये बात

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन का समर्थन करने आज सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े है। मैं किसानों की माँग से सहमत हूं और मुझे लगता है सभी मांग जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए।
उन्होंने कहा मैं आज यहां मुख्यमंत्री बनकर नहीं आया, मैं यहां उनका सेवादार बनकर आया हूं। मैंने यहां की व्यस्था भी देखी है। कुछ पानी की दिक्कत है, उससे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान आंदोलन शुरू हुआ तो मुझे 9 स्टेडियम को जेल बनाने के लिए कहा गया, मगर मैं नहीं माना। मुझे कई फोन आए, बहुत दबाव भी था लेकिन मैंने अपने जमीर की सुनी।
केजरीवाल ने कहा मुझे लगता है उस फैसले के कारण किसान आंदोलन को मजबूती मिली है। केंद्र का प्लान किसानों को जेल में डालने का था। मंजूरी नहीं मिलने से आंदोलन मजबूत हुआ है।
भारत बंद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम इसका समर्थन कर रहे है। आप के सभी कार्यकर्ता इसमें शांतिपूर्वक शामिल रहना है। हम इस बंद को सफल बनाएंगे।