BAFTA Awards2024: लंदन में दिखा दीपिका का स्टाइलिश अंदाज; ‘ओपनहाइमर’ के नाम 7 अवॉर्ड..
बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024, लंदन के रॉयल हॉल में बीते रविवार (18 फरवरी) को इस फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण ने भी देशी लुक में प्रेजेंटेटर के तौर पर अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्होंने एक्टर जोनाथन ग्लेजर को बाफ्टा अवॉर्ड दिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान भारत का गौरव बढ़ाया.
British Academy of Film and Television Art : 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुई, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां भारत में फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद हुआ तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर 6000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके दर्शकों का ध्यान खींचा। वहीं अब 18 फरवरी की रात हुए बाफ्टा यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स में भी एक या दो नहीं बल्कि ओपेनहाइमर ने सात अवॉर्ड्स अपने नाम कर दिए हैं।
शिमरी साड़ी में दीपिका पादुकोण कहर..
बाफ्टा में बतौर प्रेजेंटर बनकर शामिल हुई दीपिका पादुकोण की स्पीच फैंस को सुनने को मिली। वहीं उनके लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर गदर मचाए हुए है। इस दौरान दीपिका शिमरी ऑफ व्हाइट साड़ी पहने नजर आईं। इसके साथ अदाकारा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ था। दीपिका पादुकोण ने बालों का मेसी बन बनाया हुआ था। वहीं एक्ट्रेस के मेकअप की बात करे तो बेहद लाइट है जो उनकी परफेक्ट खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। फिलहाल दीपिका पादुकोण का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Deepika Padukone backstage at the #EEBAFTAs ✨ pic.twitter.com/I4pmRExSvs
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) February 18, 2024
सबसे ज्यादा अवार्ड्स वाली फिल्म
इस अवॉर्ड्स शो के विनर्स की लिस्ट ट्रैंड में है। दुनिया के चार टॉप चार फिल्म अवॉर्ड्स में से एक BAFTA में निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की बायोपिक फिल्म ओपेनहाइमर ने इस साल बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट निर्देशक, बेस्ट फिल्म और बेस्ट अग्रणी अभिनेता समेत 7 पुरस्कार अपने नाम किए। ऑउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म का अवॉर्ड द जोन ऑफ इंटरेस्ट को मिला, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पेश किया था।
इसके अलावा एम्मा स्टोन की पुअर थिंग्स ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें लीडिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड, कॉस्ट्यूम, मेकअप और हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन और स्पेशल सीन्स इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड्स शामिल हैं। वहीं एक्ट्रेस दाविन जॉय को द होल्डोवर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
Deepika Padukone presenting the Film Not in the English Language Award at the #BAFTA2024
— Dp_Pcc ❤️ (@crazen_paltan) February 18, 2024
Mother is making me proud #DeepikaPadukone pic.twitter.com/7xRWXe0pwa
विनर्स की लिस्ट हैं-
बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस- ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन
बेस्ट एक्टर- ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सिलियन मर्फी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- ‘द होल्डओवर्स’ के लिए डेविन जॉय रैंडोल्फ
बेस्टर सपोर्टिंग एक्टर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर
ई राइजिंग स्टार अवार्ड- मिया मैककेना ब्रूस
बेस्टर डायरेक्टर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर और जोश वेस्टन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए होली वाडिंगटन
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेज़र और जेम्स विल्सन
ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन – ‘क्रैब डे’ के लिए रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज़ स्टैनिस्लावेक, एलेक्जेंड्रा सिकुलक
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए शोना हीथ, जेम्स प्राइस, ज़ुस्ज़सा मिहालेक
बेस्ट साउंड – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जॉनी बर्न, टार्न विलर्स
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए लुडविग गोरान्सन
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – ’20 डेज़ इन मारियुपोल’ के लिए मस्टीस्लाव चेर्नोव, रैनी एरोनसन रथ, मिशेल मिज़नर
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले – ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए होयटे वान होयटेमा
बेस्ट एडिंटिंग – ‘ओपेनहाइमर’ के लिए जेनिफर लेम
बेस्ट कास्टिंग – ‘द होल्डओवर्स’ के लिए सुसान शॉपमेकर
फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज – ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेज़र और जेम्स विल्सन
एक ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता का बेस्ट डेब्यू – ‘अर्थ मामा’ के लिए सवाना लीफ, शर्ली ओ’कॉनर और मेडब रिओर्डन
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म – ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ के लिए हयाओ मियाज़ाकी और तोशियो सुज़ुकी
बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स – ‘पुअर थिंग्स’ के लिए साइमन ह्यूजेस
ऑरिजनल स्क्रीप्ले – ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए जस्टिन ट्राइट और आर्थर हरारी
इनके अलावा ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ को 9 नॉमिनेशन मिले थे लेकिन वह एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाए। ब्रैडली कूपर के नेटफ्लिक्स शो ‘मेस्ट्रो’ के साथ भी ऐसा हुआ जिसे 7 नॉमिनेशन मिले थे।