Rakulpreet Wedding: ज्वेलरी, मैचिंग चूड़ा और स्टाइलिश लहंगा वाला लुक, रकुलप्रीत ने लिए सात फेरे..
Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ एक दूजे के हो गए. कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में ब्याह रचाया. शादी में दोस्तों और करीबी परिवार वालों के अलावा इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त ही मौजूद रहे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविज़न जगत की जानी-मानी हसीनाओं की शादी हुई। इन शादियों में दुल्हन बनीं सभी हसीनाएं काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं।। बीते 21 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी की दुल्हनिया बन गई हैं, और अभी दो दिन पहले ही ‘देवों के देव महादेव’ फेम सोनारिका भदौरिया सहित दिव्या अग्रवाल ने अपनी नई जिंदगी में कदम रखा है। अगर आपकी भी हाल ही में शादी होने वाली है तो आप भी इन एक्ट्रेस के लुक और लहंगों को कॉपी कर सकती है।
आज कल कहा जा रहा है कि फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है, इन दिनों चारों तरफ दो प्यार करने वालों के मिलन का मौसम छाया हुआ रहता है। अपने स्टार्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते है। फरवरी के मौसम में हमारे फेवरेट स्टार्स शादी के बंधन में बंधते जा रहे है। अभी दो दिन पहले जहां ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाने वाली सोनारिका भदौरिया ने अपनी नई जिंदगी की पारी शुरू की, वहीं बीते दिन यानी 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी की दुल्हनिया बन गई हैं। वहीं इनसे ठीक एक दिन पहले वरुण सूद की एक्स गर्लफ्रेंड ने दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर को अपना हमसफर बना लिया।
सोनारिका भदौरिया- रकुल प्रीत सिंह और दिव्या अग्रवाल तीनों ही दुल्हनें बनीं, ये अभिनेत्रिया अपनी शादी में बेहत ही खूबसूरती लग रही थीं। एक्ट्रेस सिंपल और इंडियन स्टाइल में हैवी ज्वेलरी और लहंगे पहने बहुत ही प्यारी लग रही थी.
हालांकि, सोनारिका भदौरिया ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहन कर जरूर ट्रेंड से अलग काम किया है। अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड में पेस्टेल रंगों को ज्यादा अहमियत दी जाती है। इन सब के बीच सोनारिका ने लाल रंग को अपने खूबसूरत पल का हिस्सा बनाया।
(सभी तस्वीरें-@divyaagarwal_official/@rakulpreet/@bsonarika) के इंस्टाग्राम पर आपको मिल जाएंगी।
पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में रकुल प्रीत
रकुल प्रीत सिंह ने जो लहंगा पहना था, उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी, लेकिन उनका ये लहंगा हमें अथिया शेट्टी के ब्राइडल लुक की याद दिल रहा रहा था। आप भी इस फोटो में देख सकते है की दोनों का लहंगा एक जैसा लग रहा है। उसमें हाथ की इंट्रीकेट एम्ब्रोइडरी की गई थी, जिस पर चांदी व सोने के तारों का काम था। पूरे लहंगे में फ्लोरल मोटिफ्स के साथ सजाया गया था, जिसकी स्कर्ट को ए-लाइन रखा था। वहीं इस ऑउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहना था, जिसके साथ मैचिंग का दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।
सोनारिका भदौरिया का प्यारा लुक
अब बात करें सोनारिका भदौरिया के ब्राइडल लुक की, तो उनका लुक रकुल प्रीत सिंह और दिव्या अग्रवाल से हटके था। इसका सबसे बड़ा कारण सोनारिका ने अपने लुक को पूरी तरह ट्रेडिशनल था। उन्होंने सात फेरे लेने के लिए लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना था, जोकि फिशटेल स्टाइल में था। सुर्ख लाल रंग उनके खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
इस लुक में वो इतनी एलिगेंट और क्लासी लग रही थीं कि उन पर से चाहकर भी नजरें नहीं हट रही थीं। इस लहंगे को पूरी तरह हाथ से सजाया गया था, जिस पर सुनहरे और चांदी के तारों का काम था। वहीं उन्होंने मेकअप को भी बहुत साधारण रखा था, और इसके साथ ही माथे पर लाल बिंदी और नाक में नथ पहनी थी।
दिव्या अग्रवाल का ट्रेडिशनल लुक
अपूर्व पडगांवकर को अपनी जिंदगी का हमसफर बना जिंदगी में आगे बढ़ने वाली दिव्या अग्रवाल ने अपनी शादी के लहंगे के लिए पर्पल कलर को चुना था। महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से दुल्हन बनने वाली दिव्या ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था, जिस पर खूबसूरत प्रिंट का काम देखा जा सकता था।
दिव्या ने अपने ब्राइडल दुपट्टे में किरण गोटा-पट्टी लेस का भी इस्तेमाल किया है, जोकि पंजाबी ब्राइड के लुक में सबसे खास होती है। दिव्या ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए चूड़ा और कलीरे पहने थे, जिसके साथ उन्होंने माथे पर मुंडावली भी लगाई थी। जिसमे दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही थी।
रकुल प्रीत सिंह का ब्राइडल लुक
रकुल प्रीत सिंह की बात, जिन्होंने 21 फरवरी को गोवा में जैकी भगनानी से शादी की। अपनी वेडिंग फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की कमेस्ट्री देखते ही बन रही थी ।
अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन के लिए रकुल प्रीत सिंह ने इंडिया के बेस्ट डिजाइनर्स में से एक तरुण तहिलियानी को चुना था, जिन्होंने एक्ट्रेस के लिए बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर का लहंगा तैयार किया।