Bollywood: साड़ी में बैडमिंटन खेलती दिखी सारा, फैंस बोले- शर्मिला टैगोर की कॉपी..
Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने हाल ही में बैडमिंटन खेलते हुए ‘ढल गया दिन’ गाने को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हे शर्मिला टैगोर की कॉपी बता रहे हैं।
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फ़िल्मों में तो अपने दर्शकों का मनोरंजन करती ही है साथ ही इंस्टाग्राम पर भी फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। इस बार सारा अली खान ने अपनी दादी मां शर्मिला टैगोर के पॉप्युलर गाने ‘ढल गया दिन’ को रीक्रिएट करती दिखी हैं और इस अंदाज में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
शर्मिला टैगोर से की तुलना
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैडमिंटन खेलते हुए ‘ढल गया दिन’ गाने को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। ये गाना वो खुद गा रही हैं और साड़ी पहन कर बैडमिंटन खेलती दिख रही हैं। सारा का हेयरस्टाइल 70 की दशक वाले अंदाज में दिख रहा है, जैसा कि ऑरिजनल गाने में उनकी दादी शर्मिला टैगोर नजर आई थीं।
सारा का रेट्रो लुक
इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की पोल्का डॉट्स प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं और साथ ही उन्होंने बालों का हेयर स्टाइल 70-80 के दशक की एक्ट्रेस जैसा बनाया है।
सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘रियल वर्सेस रील
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘रियल वर्सेस रील। बिहाइंड द सीन्स में है असली फील’। वीडियो देखने के बाद अब सेलेब्स और फैंस इस पर कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सबा पदौदी ने कैप्शन में रेड हार्ट वाले इमोजी शेयर किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शर्मिला जी की कॉपी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत सुन्दर लग रही हैं’।
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट
सारा की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ में दिखाई देने वाली हैं। उनकी एक फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ का टीजर जारी किया जा चुका है। इस फिल्म में सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर और सुहैल नैय्यर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि सारा की ये दोनों मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी।