Mukesh Ambani: जामनगर से शुरू होगा अनंत और राधिका के शादी का जश्न, शादी से पहले अंबानी की बड़ी डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट के साथ उनकी शादी का आयोजन हो रहा है। उससे पहले एक से तीन मार्च तक जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी हो रही है जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया गया है।
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जुलाई में राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने जा रही है। उससे पहले एक से तीन मार्च तक जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी हो रही है जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों को बुलाया गया है। इस बीच अंबानी ने एक बड़ी डील की है।
शुरू हुई प्री वेडिंग फंक्शन्स की तैयारियां
अनंत-राधिका की वेडिंग में देश-विदेश के कई बड़े दिग्गजों के शामिल होने की खबर है। अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को है। इससे पहले जामनगर में 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग समारोह होगा, जिसमें फिल्मी हस्तियों शाह रुख खान–अमिताभ बच्चन से लेकर बिजनेस वर्ल्ड की नामी पर्सनालिटी तक शामिल होंगी। इन प्री वेडिंग फंक्शन्स को खास बनाने के लिए अंबानी फैमिली कुछ ऐसा कर रही है, तो स्पेशल के साथ-साथ यादगार भी हो।
रिलायंस और डिज्नी के बीच हो सकती है बड़ी डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वॉल्ट डिज्नी ने अपने मीडिया ऑपरेशंस को मर्ज करने के लिए एक बाइंडिंग पैक्ट पर साइन किए हैं। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में रिलायंस की मीडिया यूनिट और उसकी सहयोगी कंपनियों की कम से कम 61 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि बाकी होल्डिंग डिज्नी के पास रहेगी। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इस डील की घोषणा हो सकती है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में डिज्नी के सीईओ बॉब इग्नर को भी बुलाया गया है।
प्रवक्ता ने भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच स्टेक स्प्लिट में बदलाव हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि फाइनल डील के समय डिज्नी की स्थानीय कंपनियों की वैल्यूएशन क्या रहती है। डिज्नी की ब्रॉडकास्ट सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले लिमिटेड में भी हिस्सेदारी है। रिलायंस इसे खरीदने पर भी विचार कर सकती है। डिज्नी को भारत में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और रिलायंस ने मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनस को काफी बढ़ा लिया है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे एंटरटेनमेंट मार्केट्स में से एक है। ऐसे में रिलायंस और डिज्नी मीडिया सेक्टर में तहलका मचा सकते हैं।