
Ind Vs Eng 5thTest: रोहित शर्मा ने सिखाया बैजबॉल, धर्मशाला में कापा इंग्लैंड
India-England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था।

उसके बाद पहले दिन टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत करते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। इस लय को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा नजर आ रहा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी. दोनों खिलाड़ी अपना शतक लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली है और शतक जमाया है. ये रोहित का इस सीरीज का दूसरा शतक है और इस शतक से टीम इंडिया के बड़े स्कोर की उम्मीदें नजर आ रही हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 218 रनों के स्कोर को पार कर लिया है.
Of hundreds and celebrations!
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024![]()
Rohit SharmaShubman Gill
Follow the matchhttps://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yTZQ4dAoEe
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया है. रोहित ने अपनी इस पारी से टीम के मजबूत स्कोर की नींव रख दी है. रोहित का ये टेस्ट करियर का 12वां शतक है वहीं ये उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है. इस दौरान उन्हें शुभमन गिल के साथ बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत करते हुए इस सीरीज का अपना दूसरा शतक ठोका.इससे पहले रोहित ने राजकोट में शतक जमाया था.
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
for Rohit Sharma!
His 12th Test ton!
Talk about leading from the front![]()
Follow the matchhttps://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LNofJNw048
रोहित ने 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 13 चौके और तीन छक्के मारे. रोहित को अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं आई. वह बेहद आसानी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खेलते रहे. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी रोहित और शुभमन की तारीफ की.
A century each for @ImRo45 and @ShubmanGill – steering #TeamIndia with class & finesse!#INDvENG pic.twitter.com/iBJd8z5ON7
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2024
सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले ओपनर
शतक के साथ रोहित टेस्ट क्रिकेट में 2019 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित ने साल 2019 के बाद से बतौर ओपनर नौ शतक जमाए हैं. अभी तक वह इस मामले में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ बराबरी पर थे लेकिन अब उनसे आगे निकल गए हैं. करुणारत्नने ने 2019 के बाद से आठ शतक जमाए हैं. इन दोनों के बाद डेविड वॉनर्र, टॉम लाथम, उस्मान ख्वाजा का नंबर है. इन तीनों ने पांच-पांच शतक जमाए हैं. रोहित के बाद गिल ने अभी अपना शतक पूरा किया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. अब इन दोनों बल्लेबाजों की नजरें दोहरा शतक बनाने पर होंगी. दोनों को किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है और इसलिए दोनों ही इस पारी को दोहरे शतक में बदलने की कोशिश करेंगे.
आलोचकों का मुहं बंद किया
रोहित ने इंग्लैंड सीरीज हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए. दूसरे मैच में तो रोहित कुल 40 रन भी नहीं बना सके थे. पहली पारी में उन्होंने 14 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. इसके बाद रोहित आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक उन्होंने सभी के मुंह बंद कर दिए थे. रांची टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 55 रन बनाए और अब धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में ही उन्होंने शतक जमा दिया.