TMC Politics: ममता ने किया I.N.D.I.A. से खेला, सभी 42 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
TMC Vs Congress: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का नाम भी शामिल है. तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें बहरामपुर से टिकट दिया है. आपको बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी साल 1999 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में रविवार 10 मार्च को TMC (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सभी 42 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर कांग्रेस से गठबंधन के दरवाजे बंद कर दिए हैं. सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी। टीएमसी जहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देना चाहती थी तो कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही थी। TMC ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान और कीर्ति आजाद का भी नाम है। युसुफ पठान को कांग्रेस के अधीर रंजन के खिलाफ उतारा गया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट मिला है।
तृणमूल आमतौर पर बीजेपी पर बंगाली विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाती रही है, विशेष रूप से 2019 के चुनाव के बाद जब बीजेपी ने बंगाल में अपना आधार बढ़ाया था तो टीएमसी ने उन पर जबानी हमले तेज कर दिए थे.
बंगाली बनाम बाहरी में होगा चुनाव-
तृणमूल कांग्रेस में नंबर दो के नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कोलकत्ता में एक रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर बंगाली बनाम बाहरी चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले चोर जेल जाते थे. लेकिन आज वे बीजेपी में जा रहे हैं. ये मोदी की गारंटी है. वहीं, दूसरी तरफ एक महिला है, जो अभी भी टिन की छत वाले मकान में रहती है और हवाई सैंडल पहनती है. बंगाल को क्या चाहिए? मोदी और दीदी? बंगाल की धरती का बेटा या बाहरी?
दीदी ने 16 मौजूदा सांसदों को दिया टिकट-
तृणमूल कांग्रेस ने अपने 42 लोकसभा उम्मीदवारों में से 16 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है, जिसमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं. पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की सीट पर क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है. इस बार अधीर रंजन के सामने कड़ी चुनौती होगी, जिससे पार पाना उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
लिस्ट में सभी वर्गों का रखा ख्याल-
BJP से TMC में वापस आए अर्जुन सिंह का टिकट काट दिया गया. उसके बाद वो टीएमसी का मंच छोड़कर चले गए. वहीं, संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद महुआ मोइत्रा पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है. ममता बनर्जी ने अपनी लिस्ट में सभी वर्गों ख्याल रखा है. टीएमसी ने 10 एससी, 3 एसटी और 2 ओबीसी को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी ने कहा है कि टीएमसी बंगाली एंटी पार्टी है.