Dwarka Expressway: देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेस वे, PM मोदी ने किया उद्घाटन..
Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 16 राज्यों के प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बसई के पास एप्रोच रोड पर रोड शो कर गुरुग्राम के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन किया। यह एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान द्वारका एक्सप्रेस वे किनारे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है, गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति तक. 9,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों पर यातायात की स्थिति बेहतर होगी। इसमें सुरंग के जरिए दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उन यात्रियों को बहुत ज़्यादा राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों पर यातायात से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से गुरुग्राम के मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचने में महज 20 मिनट लगेंगे। अभी तक मानेसर से दिल्ली पहुंचने में करीब 1 घंटा लगता है। लेकिन अब दिल्ली के जनकपुरी, प्रीतमपुरा और रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 35 हजार के प्रोजेक्ट पूरे किए और आने वाले समय में 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे होंगे। पूरे दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। 32 ग्रीन हाईवे बन रहे हैं, लेकिन द्वारका एक्सप्रेस वे अलग है यह स्टेट आफ आर्ट प्रोजेक्ट है। यू आर टू में 30 लाख टन से ज्यादा गाजीपुर से कचरा प्राेजेक्ट में डाला है।
आधुनिक भारत 🇮🇳 का आधुनिक एक्सप्रेसवे – द्वारका एक्सप्रेसवे 🛣!#PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation #ModiKiGuarantee #DwarkaExpressway @narendramodi @PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/HzVJTW0W5C
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 11, 2024
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री काे शाल भेंट किया। वहीं, राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा में एक महीने में दूसरी बार आगमन हुआ है। एम्स का शिलान्यास किया था। आज गुरुग्राम में पधारे हैं। कई राज्य ऐसे हैं जो उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं। तीसरी पारी की तैयारी देश में हो रही है। हरियाणा का साैभाग्य है कि एक हीने में प्रधानमंत्री दो बार पधारे हैं।
इन हाईवे का भी किया उद्घाटन
बयान के अनुसार पीएम मोदी द्वारा जिन अन्य प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका सेक्शन तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली शहरी विस्तार रोड-दो शामिल है।
इसके अनुसार पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नेशनल हाईवे-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली सेक्शन का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी देशभर में विभिन्न नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी।
📍 𝓖𝓾𝓻𝓾𝓰𝓻𝓪𝓶, 𝓗𝓪𝓻𝔂𝓪𝓷𝓪
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 11, 2024
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड के 4 लेवल-इंटरचेंज का मुआयना किया।#PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation #ModiKiGuarantee #DwarkaExpressway @PMOIndia @mlkhattar pic.twitter.com/tQ72pUwnEn
मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, एक समय था, जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था। लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो चाहिए… विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में मुझे देश को ‘विकसित भारत’ के रूप में देखना है।