Haryana News: बीजेपी में बड़ा उलटफेर! मनोहर लाल खट्टर ने मुख़्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा..
Haryana Politics: बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच गठबंधन टूटने की खबरे सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बात बिगड़ी है। जजपा ने दो सीटें मांगी थी लेकिन भाजपा ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी जिससे आज BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया.
हरियाणा की भाजपा सरकार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे सूत्रों से मिली जानकारी बताया जा रहा है कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर आज इस्तीफा दे दिया हैं। हरियाणा में चल रहे सियासी उठापटक के बीच पार्टी ने आज दोपहर 12 बजे हरियाणा में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए। भाजपा और जेजेपी के टूट के बीच ऐसे भी खबरें आ रही हैं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं।
बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
हरियाणा की सियासत में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस बीच निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आए हैं. इसके साथ ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटना तय है.
मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा तो कौन होगा हरियाणा का CM?
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नायब सैनी या संजय भाटिया हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल सकते हैं।