जयपुर में दर्दनाक हादसा…सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 3 बच्चों सहित जिंदा जल गए 5 लोग
जयपुर में विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसला गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लगने से उनके तीन नाबालिग बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला यह परिवार एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जयपुर आया था।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक घर में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 3 बच्चे और उनके माता पिता शामिल हैं. हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है. सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे घायलों का उचित इलाज कराएं.
फैक्ट्री में काम करने के लिए जयपुर आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, बिहार का रहने वाला यह परिवार एक फैक्ट्री में काम करने के लिए जयपुर आया था और विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसला गांव में रह रहा था। बताया जा रहा है कि महिला खाना बना रही थी और तभी गैस सिलेंडर फट गया। घर में आग लगने से उनके तीन नाबालिग बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए। घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंच गई। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गई है। यह घटना गुरुवार यानी 21 मार्च सुबह की बताई जा रही है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि गैस जल रही थी, तभी अचानक से सिलेंडर फटा और आग पूरा मकान में फैल गई। जिसकी वजह से आग की चपेट में आने से पांच लोगों को जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
हादसे पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की अपनी संवेदना
घटना जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव के यादव मार्केट की है. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर में लगी. जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं, जो जयपुर के एक घर में रह रहे थे. हादसे की सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गई है.
सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा,’जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है. परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.’