Elvish Yadav: जेल में बंद एल्विश यादव को बड़ी राहत, नोएडा पुलिस ने कहा- ‘गलती हो गई थी…’
Elvish Yadav Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के लिए राहत की खबर आई है। नोएडा रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में जेल में बंद एल्विश यादव के ऊपर से अब नोएडा पुलिस ने NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) एक्ट हटा दिया है।
सांपों के जहर को यूज करने के मामले में पकड़े गए यूट्यूबर औऱ बिग बॉस विनर रहे एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर से NDPS ऐक्ट हटा दिया है। पुलिस ने कहा है कि मिस्टेक हो गई थी। नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लिपिकीय गलती थी। अब एल्विश यादव पर से एनडीपीएस हटा कर धारा 20 लगाई है। आपको बता दें कि धारा 20 NDPS ऐक्ट की धारा 22 से कम कड़ी होती है। एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है।
कोर्ट में नोएडा पुलिस ने कहा-
‘लगानी थी कोई और धारा, लगा दी कोई और…’ धारा 20 NDPS एक्ट की धारा 22 से कम होती है। NDPS एक्ट में आरोपी की जमानत मुश्किल हो जाती है। एस्विश यादव को 20 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था। उसी दौरान नोएडा पुलिस ने कोर्ट में कहा कि,’गलती से NDPS एक्ट लग गई। हमें NDPS एक्ट का सेक्शन 22 लगाना था लेकिन गलती से सेक्शन 20 लग गया था। ये एक लिपिकीय (टाइपो मिस्टेक) गलती थी।’
हालांकि गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में हड़ताल की वजह से एल्विश यादव की जमानत पर सुनवाई टल गई थी। कोर्ट में एल्विश यादव की तरफ से उनके वकील गौरव भाटिया भी पहुंचे थे।
बता दें कि एनडीपीएस ऐक्ट नशीले पदार्थों के सेवन और इसकी खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ही कानून में इस धारा की व्यवस्था की गई है। इस ऐक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर 7 साल जेल की सजा भी हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में पेश किया गया था। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव पर लगी कुछ धाराओं में संशोधन को लेकर एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया था।