Triptii Dimri: बॉयफ्रेंड संग दिखीं तृप्ति डिमरी, एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक सोशल पर वायरल
Bollywood: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल‘ में नजर आई थीं। जिसके बाद उनके करियर में नया मोड़ आया। इसके बाद से फैंस उन्हें भाभी 2 कहकर बुलाते हैं। इस बीच एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ मॉल के बाहर नजर आईं।
एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक के बाद एक फिल्में उन्हें ऑफर हो रही हैं। बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट्स में भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। एनिमल मूवी करने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट की लाइन लगी है। करियर में एक के बाद एक मिल रही सफलता के बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच उनके लव लाइफ की चर्चा शुरू हो गई है। हाल में ही एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट की गईं। इस दौरान उनके लुक ने सबका ध्यान खींचा। वहीं वो कैमरों को देखते ही शर्मा गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एनिमल फेम एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिला। एक स्टोर के बाहर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेट के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक ट्राउजर के साथ ऑलिव ग्रीन टी-शर्ट कैरी की है। उन्होंने बालों में तेल लगा रखा है और उनका हेयर स्टाइल काफी फ्रिजी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कोई मेकअप भी नहीं किया है। एक्ट्रेस कैमरा देखते ही शर्मा गईं और शर्माते हुए ही उन्होंने पैपराजी के आगे पोज दिए। इसके बाद वो सैम मर्चेंट के साथ बातचीत करने लगीं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस कर रहे अलग-अलग कमेंट्स
इसे देखने के बाद फैंस अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘बिना मेकअप के नेशनल क्रश क्रश्ड कैन जैसी लग रही हैं।’ एक ने कहा कि उन्हें ये रुबीना दिलैक की बहन जैसी लग रही है। एक ने लिखा, ‘ये लोग बस स्क्रीन पर ही अच्छे लगते हैं।’ एक ने तो बुरी तरह ट्रोल किया और लिखा, ‘कहां से लगती है नेशनल क्रश’। कई लोगों ने उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर भी कमेंट किए हैं।
अफवाहें तो ऐसी भी थीं कि कला स्टार पहले अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा संग रिलेशनशिप में थीं। हालांकि, बाद में दोनों का कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति डिमरी मॉडल से बिजनेसमैन बने सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं। तृप्ति और सैम की डेटिंग की अफवाहें तब उड़ने लगी थीं जब एक्ट्रेस के एक दोस्त की शादी से रूमर्ड कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।