Bollywood: दिशा और टाइगर श्रॉफ फिर हुए साथ? एक्ट्रेस के एक्साइटमेंट ने दिया हिंट..
Bollywood: बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर खबरों में बना हुआ है। फिल्म की रिलीज से चंद दिन पहले फिल्म का लॉन्च इवेंट रखा गया। जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान इवेंट में अक्षय कुमार को-स्टार टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी के नाम से छेड़ते हुए नजर आए। वहीं अब दिशा पाटनी ने बड़े मियां छोटे मियां को सपोर्ट किया है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है। इसमें दर्शकों के लिए एक्शन का भरपूर डोज रखा गया है, जिसने फिल्म के प्रति उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है। टाइगर और अक्षय के फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन भी सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के रिएक्शन ने।
बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लेकर ऐसी बात कह दी कि दोनों के पैचअप की ओर इशारा कर दिया। वहीं, अब फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है
अक्षय कुमार ने टाइगर को किया टीज
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार मीडिया के सामने टाइगर श्रॉफ को दिशा पाटनी के नाम से छेड़ते हुए नजर आए। उन्होंने एक्टर को सलाह देते हुए कहा कि टाइगर हमेशा एक दिशा में रहना। ट्रेलर इवेंट से अक्षय कुमार की ये मस्ती खूब वायरल हुई। वहीं, अब दिशा पाटनी ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सपोर्ट किया है।
ब्रेकअप के बाद बरकरार है दोस्ती
बता दें कि एक वक्त पर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर की चर्चा बी-टाउन में खूब रहीं। फिलहाल दोनों के रास्ते जुदा हो चुके हैं। हालांकि, दिशा और टाइगर, दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप या ब्रेकअप की खबरों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी। सार्वजनिक रूप से दोनों ने न कभी अफेयर को स्वीकार किया और न ही ब्रेकअप की पुष्टि की। ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती कायम है।
दिशा ने टाइगर की फिल्म को किया सपोर्ट
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्साइटमेंट जाहिर किया। एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ लिखा, “तुम लोगों को पर्दे पर आग लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती।
फिल्म 10 अप्रैल को दस्तक देगी
आपको बता दें कि, बड़े मियां छोटे मियां अगले महीने ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं। इनके अलावा मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलावा एफ और रोनित रॉय भी नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को दस्तक देगी