
Manisha Rani-Elvish Yadav: मनीषा ने बताई एल्विश को अनफॉलो करने की वजह; बोलीं- आखिर मेरी भी इज्जत है
Manisha Rani-Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी सोशल मीडिया और रियल लाइफ में भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बताए जाते थे। लेकिन पिछले कई दिनों से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरों ने तूल पकड़ा है। मनीषा ने एल्विश को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया था जिसका कारण अब उन्होंने आज सबके सामने रखा है।

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ का विनर बनकर इतिहास रच दिया था। वह पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड होते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम की। इसी शो में उनकी दोस्ती मनीषा रानी (Manisha Rani) से हुई थी। शो खत्म होने के बाद दोनों का गाना भी आया, जिसमें इनकी केमेस्ट्री पसंद की गई। वहीं, पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आईं कि एल्विश और मनीषा ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती में दरार आ गई है। काफी समय से फैंस जानना चाहते थे कि आखिर क्यों दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया है। अब मनीषा ने इसकी वजह बता दी है। वहीं जब स्नेक वेनम केस में एल्विश गिरफ्तार हुए थे तब भी फैंस बस यही सोच रहे थे कि आखिर क्यों मनीषा ने एल्विश के सपोर्ट में कोई मैसेज नहीं किया है। तो मनीषा ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एल्विश के लिए कोई सोशल मीडिया पोस्ट या मैसेज नहीं किया।
हमें दोस्ती केवल दिखावे के लिए नहीं चाहिए- मनीषा रानी
अपने वीडियो में कहती दिखाई दीं कि आप लोग तो एक तरफ का बात जाने। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे फैंस को हक है कि वो पूरा मामला जानें। मनीषा रानी ने इस बारे में आगे कहा, “हां ये सच है कि मैंने एल्विश को अनफॉलो किया। लेकिन हम आपको बता देते हैं कि हमने ऐसा क्यों किया। एल्विश यादव (Elvish Yadav) के मैनेजर कटारिया हमारे पास डील लेकर आए थे, जिसमें हमें और एल्विश को कोलाब करना था। उन्होंने कोलाब किया और मैंने एक्सेप्ट भी किया।
#ManishaRani explained the reason behind unfollowing #ElvishYadav and opened up about Elvish's ego.pic.twitter.com/1N7nVGZdwo
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) March 30, 2024
मनीषा रानी (Manisha Rani) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर तंज कसते हुए कहा, “अगर बात उसके ईगो पर लगी है तो हमारा भी आत्म सम्मान है।” हमें दोस्ती केवल दिखावे के लिए नहीं चाहिए। मुझे असलीयत में विश्वास है, चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर असल जिंदगी हो।
बचकानी हरकत वाले बयान पर लगाई लताड़
इसी के साथ मनीषा ने एल्विश को ‘बचकानी हरकत’ वाले बयान पर भी लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि आज से 5-6 महीने पहले एल्विश ने उन्हें अनफॉलो किया था। जब बड़प्पन दिखाते हुए मनीषा ने उन्हें कॉल कर कारण पूछा, तो एल्विश ने बताया कि ये सब बस थोड़ी मस्ती मजाक के लिए किया है, ताकि यूजर्स का इस बात पर ध्यान जाए। उन्होंने कहा कि इस बार अगर मैंने अनफॉलो किया है, तो एल्विश भी इस बार फोन कर कारण पूछ सकते थे। लेकिन उन्होंने मीडिया में कह दिया कि ये बचकानी हरकत है।