RCB vs LSG: आरसीबी से टकराएगी लखनऊ सुपर जाएंट्स, विराट पर होगी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जो आरसीबी का घरेलू मैदान भी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) से भिड़ेगी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होगी। आरसीबी की टीम अभी तीन मैच में दो अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच आरसीबी और केवल एक मैच लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही है। पिछले सीजन में दोनों टीम एक-एक मैच जीतने में सफल रही थी।
बेंगलुरु बनाम लखनऊ की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम जिस पर लखनऊ के नवाबों की मेजबानी करेगी, वो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. बेंगलुरु की पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. यहां का मैदान भी काफी छोटा है और इसलिए यहां पर खूब चौके-छक्के लगते हैं. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों को यहां थोड़ी मदद मिलती है।
बेंगलुरु संभावित XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ/रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विशाक विजयकुमार, महिपाल लोमरोर/यश दयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (केएल राहुल के चोटिल रहने पर पूरन करेंगे कप्तानी) , आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ