DC vs KKR: आईपीएल में रोमांचक मुकाबला आज, KKR की नजर जीत की हैट्रिक पर
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। पिछला मुकाबला जीत चुकी दिल्ली उसी लय को जारी रखने के लिए बेताब है। दिल्ली ने विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था।
आज आईपीएल 2024 16वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से विशाखापट्टनम के मैदान में भिड़ेंगी। आईपीएल टूर्नामेंट का आज 16वां मैच है। कप्तान श्रेयस की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी। तो वही दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी लय में लौट चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श से टीम को काफी उम्मीदे हैं।
दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली डीसी ने शुरुआत में दो हार झेलने के बाद आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से मात दी। ऐसे में डीसी के हौसले बुलंद होंगे। दिल्ली को पंत, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तीनों का सीएसके के खिलाफ बल्ला बोला था। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
कोलकाता का पलड़ा भारी
इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में खेले गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता का पलड़ा भारी है। केकेआर को 16 मैचों में, जबकि दिल्ली की टीम को 15 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है।
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता टीम तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। उसने पहले सनजराइजर्स हैदराबाद को 20 रन और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। आरसीबी के विरुद्ध ओपनर फिलिप सॉल्ट, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने तूफानी बैटिंग की थी। केकेआर की बुधवार को जीत की हैट्रिक पर नजर होगी।