DC vs KKR: दिल्ली की हार के बाद ऋषभ पंत मिले शाहरुख, बढ़ाया टीम का हौसला
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल और कोलकाता के बीच मुकाबला एक तरफा रहा। जिसमे कोलकाता ने दिल्ली को करारी शिकस्त दी। तो वही इस मैच को को देखने शाहरुख खान भी पहुंचे थे। उन्होंने केकेआर की जीत के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया। आईपीएल 2024 में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत रही। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। शाहरुख खान बीते बुधवार को अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बैंगनी रंग की शर्ट को चुना। केकेआर वर्सेज डीसी के मैच में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी पहुंची थी। शाहरुख ने कप्तान ऋषभ पंत को गले लगाया। वे ऋषभ के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों से भी मिले।
आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए। इस दौरान केकेआ के ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन ने 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 39 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए। अंगकृश रघुवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों में 54 रन बनाए और 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी। उसके लिए ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया।
शाहरुख ने कप्तान ऋषभ पंत को लगाया गले
शाहरुख ने मैच के दौरान स्टैंड्स से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के शॉट्स को खूब एन्जॉय किया। मैच खत्म होने के बाद शाहरुख ग्राउंड पर गए और पंत से मिले (Rishabh Pant meets Shahrukh Khan) और उन्हें गले लगाया, फिर उनके सिर के किनारे पर चूमा। इसी तरह शाहरुख को स्टेडियम में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को भी कसकर गले लगाते हुए देखा गया।
From SRK with love 🤗 ☺️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Signing off from Vizag 🫡#TATAIPL | #DCvKKR | @DelhiCapitals | @KKRiders | @iamsrk pic.twitter.com/XL7HuIEPyL
स्टेडियम से किंग खान के कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस ने भी साझा किया है. कुछ वायरल तस्वीरों में केकेआर के को-ऑनर को अपनी टीम को पर्सनली बधाई देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह ऋषभ पंत के पास भी गए और उन्हें गले लगाया, फिर उनके सिर के किनारे पर चूमा. इसी तरह शाहरुख को स्टेडियम में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को भी कसकर गले लगाते हुए देखा गया. उन्होंने हारने वाली टीम के मेंबर्स को ऑटोग्राफ भी दिए।
Shah Rukh Khan meets Rishabh Pant & players post the match 🔥
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 3, 2024
Truly The King of Hearts 💜#DCvKKR #ShahRukhKhan pic.twitter.com/82Kh9UTidK
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर मैच के दौरान किंग खान का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एसआरके को प्लेयर्स के साथ देखा जा सकता है, प्लेयर्स के शानदार परफॉर्मेंस पर किंग खान खुश होते दिख रहे थे।