GT vs PBKS: आज गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर

IPL 2024: गुजरात टाइटन्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाना है। गुजरात टाइटंस की नजरें इस मैच में एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने पर होगी। दूसरी ओर, पिछले दो मुकाबले हार चुकी शिखर धवन की टीम की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने चाहेगी।

Image credit-social media platform

आईपीएल 2024 में 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने दो में जीत हासिल की है। मेजबान गुजरात टाइटन्स की निगाहें सीजन में तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी, जबकि पंजाब किंग्स दूसरी जीत की तलाश में है। पंजाब की टीम अपने दो अबे मैच (घर से बाहर खेले) हार चुकी है। सिर्फ एक मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर टीम ने जीता है। गुजरात टाइटन्स ने अपने दोनों होम मैच जीते हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स पर दबाव होगा, क्योंकि मेजबान टीम यहां की परिस्थितियों से वाकिफ है। पंजाब किंग्स को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो मध्य क्रम को आगे आना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राइली रोसौ, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह

गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटेकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन और सुशांत मिश्रा

 

Back to top button