Ramayana Movie: रणबीर कपूर के मूवी सेट की फोटोज लीक, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता…

Bollywood: सुपर स्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर बहुत बज है। सभी बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय से फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है और अब तो सेट से कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं जिनमें एक्टर्स के लुक्स सामने आ गए हैं। फैंस इन फोटोज को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अरुण-लारा की लीक फोटो

जूम द्वारा शेयर की गई फोटोज में अरुण गोविल, राजा दशरथ के लुक में दिख रहे हैं। वह फोटोज में छोटे राम, लक्ष्मण और भरत से बात करते हुए दिख रहे हैं। लारा दत्ता, कैकेयी के लुक में दिखीं। लारा ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है और उनके साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी। वहीं इनके अलावा शीबा चड्ढा भी दिखीं जो रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर्णखा का किरदार निभा रही हैं। वह मरून कलर के लहंगे पहने दिखीं।

फोटो में आपके शानदार सेट दिखे रहा है और नितेश तिवारी भी डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे नजर आए। बता दें कि फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और सई पल्लवी, सीता का। इन फोटोज को रणबीर के फैंस शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर।

रणबीर की स्पेशल ट्रेनिंग

इससे पहले फरवरी में खबर आई थी कि फिल्म के लिए रणबीर, वॉइस और डिक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की एक टोन है और कोई भी आंख बंद करके उनकी आवाज पहचान लेंगे तो राम की तरह बोलने और उस डिक्शन के लिए वह ट्रेनिंग ले रहे हैं। नितेश चाहते हैं कि रणबीर की आवाज अलग लगे। रणबीर भी इस ट्रेनिंग को एंजॉय कर रहे हैं।

‘रामायण’ की स्टारकास्ट में शामिल ये दिग्गज सितारे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी तीन हिस्सों में ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी मां सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं. सनी देओल फिल्म में हनुमान और बॉबी देओल कुंभकरण का रोल करने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर यश के रावण, रकुल प्रीत सिंह के सुपर्नखा और विजय सेतुपति के विभीषण का किरदार निभाने की खबरे वायरल हैं. 

Back to top button