
Dhirendra Shastri: मौलानाओं की धमकी के बीच, धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ में दिव्य दरबार रद्द…
Bageshwar Dham: ‘अली-बजरंगबली‘ मामले से हालिया विवादों में आए धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। दो जगहों की कथाएं निरस्त होने की वजह से जो समय बचा है, उसमें बाबा, अपने धाम पर ही दिव्य दरबार सजाएंगे।

मौलानाओं की धमकी के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यूपी के लखनऊ और गाजियाबाद का कथा का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। लेकिन बागेश्वर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दो जगहों की कथाएं निरस्त होने की वजह से जो समय बचा है, उसमें बाबा, अपने धाम पर ही दिव्य दरबार सजाएंगे। 11 से 15 अप्रैल तक भक्तों की अर्जी लगेगी. इसके बाद हनुमान जयंती के अवसर पर भी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक तीन दिन का दरबार लगेगा।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि कथाएं तो लगी रहेंगी, लेकिन जो लोग धाम पर आते हैं वह निराश होकर न जाएं, इसके लिए यह विशेष दिव्य दरबार लगाया जा रहा है। आगामी 10 से 12 दिनों तक अब वह धाम पर ही रहेंगे। जो भी लोग अपनी दुख तकलीफ या समस्या लेकर आएंगे उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने भी जारी किया बयान
हंगामा होते देख धीरेंद्र शास्त्री ने भी एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, हमारे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है। मौला अली अहिंसा के पुजारी थे, वो श्रेष्ठ हैं. हम सबके भगवान का सम्मान करते हैं. मैंने मौला अली के बारे में पढ़ा है।
गौरतलब है कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।