RCB vs RR: बल्लेबाज का होगा राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानिए जयपुर की पिच का मिजाज
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का अभी तक आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। आज राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। राजस्थान की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी तो वही आरसीबी की नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी।
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का अभी तक आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और फाफ डुप्लेसी– आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैदान पर उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। राजस्थान को अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। राजस्थान की टीम ने मौजूदा सीजन में तीनों मैच में जीत हासिल की और वह प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर विराजमान है। वहीं बात आरसबी की करें तो, उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर वापस लौटने पर होगी।
आरआर वर्सेस आरसीबी पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 128 मैच खेले गए हैं, जबकि आईपीएल के इस ग्राउंड पर कुल 52 मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर खेले गए आईपीएल के 52 मैचों में 33 मैच में मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 19 बार मेहमान टीम ने जीत दर्ज की।स्वाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। आईपीएल 2024 में अभी तक इस मैदान पर दो मैच खेले गए हैं और पहले बैटिंग करने वाली टीमें दोनों बार 180 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही है। इनमें से एक मैच यहां दिन में तो एक शाम में खेला गया था। शाम वाले मैच में यहां बैटिंग करना आसान होता है।
आरआर वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच जीतकर आरसीबी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं आरआर के हाथ इस दौरान 12 जीत लगी है। दोनों के बीच खेले गए तीन मुकाबलों के रिजल्ट नहीं निकल पाए हैं। पिछले 5 मैचों में आरसीबी ने आरआर को तीन बार पटखनी दी है। पिछले सीजन तो दोनों बार बेंगलुरु राजस्थान को हराने में कामयाब रहा था।