Viral: ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार होने की फिराक में थी नवेली दुल्हन, तभी पति की पड़ गई नजर फिर…
Viral News: लोगो ने सही ही कहा है, कि पहले प्यार को कभी भुला नहीं जा सकता। बिहार के एक मंदिर में कुछ ऐसा ही घटना घटित हुई। एक नवविवाहिता शादी के बाद भी अपने पहले प्रेमी को भूल नहीं पाई। अपने प्यार को अंजाम तक देने के लिए महिला ने अपने प्रेमी संग फरार होने का अनोखा तरीका अपनाया।
बिहार के सारण में एक नवविवाहित शादी के बाद अपने पहले प्रेमी संग फरार होने की फिराक में थी। लेकिन इसी बीच उसके पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ फरार होते रंगे हाथों पकड़ लिया। नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ एक कार में सवार होकर फरार होने वाली थी। हालांकि पति ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमी को थाने लेकर चली गई।
अभी 11 मार्च को ही हुई थी शादी
पीड़ित पति मशरक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी शादी इसी साल 11 मार्च को हिंदू रीति-रिवाज के साथ तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था।
मंदिर के पास उतरी और दूसरे कार में बैठ गई
पीड़ित पति ने आगे बताया कि शुक्रवार की सुबह अपनी स्कॉर्पियो से वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। इसी बीच तरैया बाजार पहुंचते ही वह बोली की मंदिर में पूजा करना है। पूजा करने के बाद वह दुकान से कुछ सामान लेने साथ गई।
जैसे ही वह वहां से मिठाई लेने गए, उनकी पत्नी दौड़कर एक कार में बैठ गई।पीड़ित ने आगे बताया कि जब वह देख लिए की उनकी पत्नी किसी और के साथ जा रही थी, तो वे दौड़ कर गाड़ी का चाबी निकाल लिए। उसके बाद हो हल्ला होने पर बाजारवासियों की भीड़ लग गई।