Karnataka: चुनाव से पहले कर्नाटक में रेड, मिला कुबेर का खजाना..5 करोड़ कैश, करोड़ो की ज्वेलरी

Karnataka Police Seized: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक के बेल्लारी शहर में पुलिस ने एक सुनार के ठिकानों पर रेड मारी तो वहां मिली चीज़ें देखकर हैरान रह गई। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक ₹5.6 करोड़ की नकदी और सोने-चांदी की छड़ें और करोड़ों के आभूषण भी बरामद किए गए। पुलिस को इस मामले में किसी हवाला लिंक का संदेह है।

Image credit-social media

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कर्नाटक के बेल्लारी शहर में पुलिस ने एक सुनार के ठिकानों पर रेड मारी तो वहां मिली चीज़ें देखकर आँखे खुली रह गई। पुलिस ने बताया कि ₹5.6 करोड़ की नकदी बरामद करने के साथ सोने-चांदी की छड़ें और करोड़ों के आभूषण भी बरामद किए गए. इनकी कुल कीमत करीब 7.60 करोड़ रुपये है पुलिस के मुताबिक, जूलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से भारी मात्रा में नकदी और जेवर बरामद की गई है। पुलिस ने कहा, उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। कर्नाटक पुलिस ने कहा कि ज्वेलर के घर से मिले 5.6 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी और दो करोड़ रुपये के आभूषण जब्त के मामले की आगे की जांच आयकर विभाग करेगा क्योंकि पुलिस को इस मामले में किसी हवाला लिंक का संदेह है।

इस मामले में कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच के निष्कर्षों को आगे की पूछताछ के लिए आयकर विभाग को भेजा जाएगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, “16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थों, शराब, कीमती धातुओं, नकदी, मुफ्त वस्तुओं और अन्य वस्तुओं की कीमत राजस्थान में 510 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह आंकड़ा 2019 में आचार संहिता लागू रहने के दौरान की गई जब्ती से 992 फीसदी ज्‍यादा है।

Back to top button