Viral News: Elon Musk का बड़ा एलान..X पर ब्लू टिक हुआ फ्री!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) को जब से Elon Musk ने खरीदा है, तब से इसमें कई बदलाव हुए हैं जैसे कि इसका नाम भी बदलकर X कर दिया गया है। अब लेटेस्ट बदलाव के तहत कुछ खास यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम+ कैटेगरी की सुविधा फ्री में देने का फैसला किया गया है।
Twitter blue tick: बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर प्रीमियम फीचर्स बिना किसी खर्च के पा सकेंगे और इसके लिए खास प्रकार के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी। एक्स (X) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज खुद इसका ऐलान किया है। एलॉन मस्क की अगुवाई में यह X में एक और अहम बदलाव है। दरअसल पहले यह ब्लू टिक कुछ विशेष यूजर्स को ही उनकी पहचान के आधार पर दिया जाता था। और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भुगतान भी नहीं करना पड़ता था। लेकिन जबसे ट्वीटर (अब X) को एलन मस्क ने खरीदा तब से ब्लू टिक और अन्य प्रीमियम सुविधाओं के लिए यूजर्स को हर महीने भुगतान करना पड़ता है।
कैसे बिना भुगतान किए ही मिल सकता ब्लू टिक
X के मलिक एलन मस्क ने खुद बताया है कि कोई भी यूजर कैस बिना भुगतान किए ही ब्लू टिक ले सकता है। सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं बल्कि इस तरीके से यूजर अन्य प्रीमियम सुविधाओं का भी लाभ ले सकेगा। लेकिन अब अगर आप बिना कोई भुगतान किए और बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो आपके X हैंडल को ये शर्त पूरी करनी होगी।
एलन मस्क ने बताया है कि यदि कोई X यूजर बिना भुगतान किए ही ब्लू टिक जैसी सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसके X हैंडल को 2500 वेरिफाइड यूजर फॉलो कर रहे होंगे। अगर आपके X हैंडल को 2500 ऐसे लोगो फॉलो कर रहे हैं जिनके हैंडल वेरिफाइड है तो आपको बिना कोई भुगतान किए ही X की सभी प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा और ब्लू टिक भी मिलेगा।
X के प्रीमियम और प्रीमियम+ की खास बात
प्रीमियम कैटेगेरी के तहत यूजर्स को पोस्ट एडिट करने की सुविधा मिलती है जिसके तहत एक घंटे के भीतर कंटेंट में सीमित बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा रेगुलर कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाने और 25 हजार कैरेक्टर तक ट्वीट करने का विकल्प मिलता है। यूजर्स को लंबे वीडियोज भी अपलोड करने की सुविधा मिलती है। वहीं प्रीमियम+ कैटेगरी के तहत रेवेन्यू साझा होगा। इसके अलावा वे सब्सक्रिप्शन बेस्ड एक्सेस लगाकर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं।