Mirzapur 3: वेब सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया का रौला, सरप्राइज एंट्री पर कही बड़ी बात?
Web Series: मिर्जापुर वेब सीरीज की जान मुन्ना भैया ने सीजन 3 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपनी दमदार ऐक्टिंग से सबके दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर दिवेंदु शर्मा सीजन 3 में नहीं दिखाई देंगे। दिवेंदु शर्मा ने बताया कि, मेरी पर्सनैलिटी पर इसका असर दिखने लगा था। ऐसे में सीजन 3 में काम करना उन्हें सही नहीं लगा।
फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में सबके चहेते मुन्ना भैया के किरदार में एक्टर दिव्येंदु शर्मा अब नहीं दिखेंगे। Mirzapur की आन-बान-शान मुन्ना भैया ने सीजन 3 से खुद को अलग कर लिया है। अब आपको मुन्ना का टशन और एग्रैशन तीसरे सीजन में नहीं दिखाई देगा। किरदार को निभाने वाले दिवेंदु शर्मा ने बताया कि किरदार बेहद डार्क और काफी भयावह था। और इससे बाहर आना काफी मुश्किल। अपने हालिया इंटरव्यू में एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने अनाउंस किया कि वो मिर्जापुर 3 (Mirzapur New Season) का हिस्सा नहीं रहेंगे।
एक्टर ने दिया झटका
‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया अहम किरदार था। दिव्येंदु की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह मुन्ना भैया के रूप में सरप्राइज एंट्री करेंगे। इस पर दिव्येंदु ने कहा, ‘मैं सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं दोस्तों। मैं जानता हूं कि यह दिल तोड़ने वाली बात है… मुझे साजिश की ये बातें पसंद हैं लेकिन ह्यूमन ऑफ बॉम्बे पर मैं घोषणा करूंगा कि सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं।’
दिव्येंदु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि इस बार वो ‘मिर्जापुर 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. एक्टर ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ बातचीत में बताया है कि कैसे उनके किरदार मुन्ना भैया का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ रहा था।
बता दें कि मिर्जापुर की का पहला सीजन साल 2018 में स्ट्रीम हुआ था। पहले सीजन को काफी प्यार मिला था, जिसके बाद 2020 में इसके दूसरे सीजन को लाया गया। मिर्जापुर 2 के बाद से ही इसके तीसरे पार्ट को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब 4 साल बाद फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। तीसरे सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुगल और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) दिखाई दे रही हैं। मेकर्स ने सीरीज का पोस्टर रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई भी डेट सामने नहीं आई है।
दिव्येंदु ने ‘आजा नचले’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस में काम किया। कुछ समय पहले उन्हें वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में भी देखा गया।